Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
28-Jul-2020

1 मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने एक लेख में कहा है कि देश का दल बदल कानून दलदल में फंस गया है. दिग्विजय के अनुसार दल बदलने वाले राजनेताओं के चुनाव लड़ने पर 6 साल की रोक लगना चाहिए. 2 मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले भाजपा के भीतर मतभेद उभर आए हैं. सोमवार को भोपाल में पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा के निवास पर पूर्व विधायक रमेश शर्मा, शैलेंद्र प्रधान और धीरज पटेरिया ने वर्चुअल मीडिया द्वारा पूर्व सांसद अनूप मिश्रा और पूर्व मंत्री दीपक जोशी से संपर्क किया. बैठक के बाद अनूप मिश्रा ने कहा कि पार्टी में संवादहीनता है. 3 नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि नगरीय निकायों के मास्टर प्लान में सुधार के लिए एक समिति बनाई जाएगी. यह समिति सभी विषयों पर विचार कर रिपोर्ट विभागीय मंत्री को सौंपेगी. 4 उच्च शिक्षा विभाग के कालेजों में पढ़ रहे अंडर ग्रेजुएशन फाइनल ईयर और पोस्ट ग्रेजुएशन फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा अब ओपन बुक सिस्टम से कराई जाएगी. कोरोना के चलते मुख्यमंत्री ने यह निर्णय लिया है, इसके तहत छात्र घर बैठे परीक्षा दे सकेंगे. 5 छतरपुर - पन्ना हाईवे पर चंद्र नगर से 1 किलोमीटर आगे सोमवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही दो मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी इसमें मोटरसाइकिल सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में 2 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल हैं. 6 भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र में मुजम्मिल नामक एक आरोपी ने दो बच्चों की मां 25 वर्षीय महिला के साथ ज्यादती करके उसका वीडियो बनाया और बाद में वायरल करने की धमकी देकर महिला से उसका हार भी छीन लिया. धमकियों से परेशान महिला ने आरोपी के खिलाफ ज्यादती और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कराया है. आरोपी फरार है. 7 भोपाल की एक अदालत ने नाबालिग लड़कियों से ज्यादती के आरोपी प्यारे मियां को 5 दिन के रिमांड पर कोहेफिजा पुलिस को सौंप दिया है. 8 इंदौर में पान मसाला और सिगरेट में 500 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी के मामले में जेल में बंद उद्योगपति किशोर वाधवानी, संजय माटा, अशोक डागा, अमित बोथरा और विजय नायक सहित सभी की जेल की अवधि 10 अगस्त तक बढ़ा दी गई है. 9 भोपाल के हमीदिया अस्पताल परिसर में ज्योति शर्मा नामक बीमार महिला के 2 बच्चे लापता हो गए. मध्यप्रदेश बाल आयोग को सूचना मिली थी कि बीमार महिला टीन शेड में पड़ी है. उसके साथ दो बच्चे भी थे जो अब नहीं मिल रहे हैं. बाल आयोग की सदस्य अमिता जैन ने चाइल्डलाइन को महिला को भर्ती कराने और बच्चों को तलाश कर अभिरक्षा में लेने के आदेश दिए हैं. गायब हुए बच्चों में 10 साल की बेटी और 8 साल का बेटा है. महिला नवजीवन कॉलोनी में किराए से रहती है. दैनिक भास्कर 10 बैतूल में फूड प्वाइजनिंग से अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश महेंद्र त्रिपाठी और उनके बेटे की मौत के मामले में पूछताछ के लिए रीवा निवासी संध्या सिंह को बैतूल लाया गया है. त्रिपाठी की 19 जुलाई की दोपहर संध्या से मुलाकात हुई थी. संध्या एक एनजीओ चलाती है. त्रिपाठी से उसका आर्थिक लेनदेन था. त्रिपाठी परिवार किसी अनिष्ट निवारण के लिए विशेष आटे से बनी रोटी खा रहा था. 11 इंदौर के चर्चित हनी ट्रैप मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने कहा है कि ऐसा लग रहा है कि कुछ लोगों को बचाने की कोशिश हो रही है. हाईकोर्ट ने एसआईटी की जांच पर भी सवाल उठाए हैं. कोर्ट ने हनी ट्रैप मामले से जुड़े डिजिटल डाटा को हैदराबाद भेजने के आदेश दिए थे जो अब तक नहीं भेजा गया है. 12 बहोरीबंद में निजी स्कूल को मान्यता देने के नाम पर रिश्वत मांगने वाले बीआरसी दिलीप प्रजापति को जिला पंचायत सीईओ ने निलंबित कर दिया है. प्रजापति का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कथित रूप से 8,000 रुपए की रिश्वत के बदले मान्यता देने की बात कर रहे हैं. 13 रिश्वतखोरी की इस घटना पर टिप्पणी करते हुए मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि उन्होंने सभी मेडिकल कॉलेज के डीन को निर्देश दिए हैं कि कहीं से भी विद्यार्थियों से पैसा मांगने या भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर संबंधित लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. 14 मध्यप्रदेश सरकार ने सोमवार को हाईकोर्ट में जवाब पेश कर स्पष्ट किया है कि कोरोनावायरस के चलते लॉक डाउन की अवधि में निजी स्कूलों को सिर्फ ट्यूशन फीस वसूलने के निर्देश दिए गए हैं. 15 भोपाल शहर में लॉकडाउन के दौरान नगर निगम की सप्लाई व्यवस्था फेल हो गई है सब्जियां 40 रुपए किलो तक महंगी बिक रही हैं. सब्जी बेचने वाले वाहनों की संख्या भी कम है. जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि रेट कंट्रोल के आदेश सख्ती से लागू करेंगे. 16 मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चैधरी का कहना है कि लोग छिपाएंगे, बताएंगे नहीं तो स्वाभाविक है कोरोना बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि हर केस को आईडेंटिफाई कर रहे हैं, जितनी जानकारी मिलती है 10 से 15 करीबी लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जाता है. 17 इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सात हजार से ऊपर हो गई है. यहां संक्रमण मिलने की दर 4 से बढ़कर 8ः पहुंच गई है. फिलहाल 1749 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. इनकी संख्या 3500 होने पर शहर में लॉकडाउन लगाना पड़ेगा. दैनिक भास्कर 18 संक्रमण बढ़ने के बावजूद शहर में लापरवाही जारी है. एयरपोर्ट रोड पर वेदांत इंटरनेशनल स्कूल मैं पांचवी तक कक्षा चलाई जा रही है. दैनिक भास्कर 19 सोमवार को सब्जी - फल विक्रेताओं से मिलने विधायक महेंद्र हार्डिया पहुंच गए. इस दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया. कांग्रेस ने बिना फिजिकल डिस्टेंसिंग परदेसी पुरा चैराहे से लेकर पाटनीपुरा चैराहे तक पैदल मार्च किया. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी सहित 200 कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज किया गया. दैनिक भास्कर 20 सागर में भाजपा के संभागीय संगठन मंत्री केशव भदौरिया और एक कार्यकर्ता कोरोनावायरस से संक्रमित मिले हैं. दोनों को भोपाल रेफर किया गया है. दैनिक भास्कर 21 भोपाल में कोरोनावायरस संक्रमण से निपटने के लिए प्रशासन की ओर से किए जा रहे इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं. सोमवार को बैरागढ़ निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह घरवालों को इंफेक्शन से बचाने के लिए पैदल ही चिरायु की तरफ निकल पड़ा और रास्ते में चक्कर आने पर 2 घंटे तक सड़क किनारे पड़ा रहा, तब जाकर एंबुलेंस आई. 23 भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीजों का डबलिंग रेट तेजी से बढ़ रहा है. शहर में 177 नए पॉजिटिव मिलने के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5,953 हो गई है. इनमें से 161 की मौत हो चुकी है. 3,485 ठीक हो चुके हैं. 24 मध्यप्रदेश में सोमवार को 789 नए कोरोना संक्रमित मिलने के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 28,589 हो गई. इनमें से 820 की मृत्यु हो चुकी है, जबकि 19,791 ठीक हो चुके हैं.