Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
27-Jul-2020

1 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान की कोरोना की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। हालांकि, उनके अब तक किए गए शेष सभी टेस्ट की रिपोर्ट सामान्य है। मुख्यमंत्री ने रविवार को अस्पताल से ही कोरोना समेत अन्य विभागों के मंत्रियों और अधिकारियों से चर्चा की।शनिवार को शिवराज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें राजधानी भोपाल के चिरायु अस्पताल में एडमिट किया गया था स 2 मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि हमने कर्ज माफी की शुरुआत की थी, कर्जमाफी पूरी नहीं हुई है लेकिन प्रदेश में वापस कांग्रेस की सरकार आते ही कर्ज माफी की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा. पत्रिका 3 कृषि मंत्री कमल पटेल ने कर्ज माफी के मुद्दे पर कहा है कि कांग्रेस ने सरकार बनाने के लिए किसानों के साथ छल किया था, इसको आगे बढ़ाने का कोई सवाल ही नहीं उठता. पत्रिका 4 राज सभा सांसद दिग्विजय सिंह ने सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि वह पिछली सरकार में स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, परिवहन, राजस्व, श्रम, स्कूली शिक्षा और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में किए गए कथित भ्रष्टाचार का खुलासा करें अथवा जनता से माफी मांगे. पत्रिका 5 मध्यप्रदेश कांग्रेस भी चुनाव जीतने के लिए थोड़े बदलाव के साथ भाजपा के फार्मूले अपना रही है. कांग्रेस ने भी शपथ दिलाकर पन्ना प्रभारी बनाए हैं. कांग्रेसी एक चुनावी बूथ पर 5 कार्यकर्ताओं की नियुक्ति कर रही है. पत्रिका 6 कांग्रेस की समन्वयक अर्चना जायसवाल का कहना है कि कांग्रेस उपचुनाव बूथ पर ही लड़ रही है, हमने हर बूथ पर पन्ना प्रभारी नियुक्त किए हैं, विधानसभा प्रभारी कार्यकर्ताओं की प्रतिबद्धता के आधार पर नियुक्ति कर रहे हैं. पत्रिका 7 वहीं भाजपा के मुख्य प्रवक्ता दीपक विजयवर्गीय ने कहा है कि भाजपा पहले से ही पन्ना प्रमुख की नियुक्ति कर चुकी है, यह पन्ना प्रमुख ही बूथ पर पार्टी की जीत की नींव रखते हैं. पत्रिका 8 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कोरोनावायरस संकट के दौरान स्वयंसेवकों को मजदूर और किसान वर्ग की मदद करने का काम सौंपा है. यह जिम्मेदारी मजदूर और किसान संघ के कार्यकर्ता उठाएंगे. संघ ने कार्यकर्ताओं को लघु उद्योगों के लिए मदद की जिम्मेदारी भी दी है. पत्रिका 9 मध्यप्रदेश कांग्रेस ने बजट में पिछले वर्ष की तुलना में 28 हजार करोड़ रुपए की कटौती किए जाने पर राज्य सरकार से प्रदेश की वित्तीय स्थिति को लेकर प्रवेश पत्र जारी करने की मांग की है. पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत ने कहा है कि सरकार ने लेखानुदान के समय जो 40ः वृद्धि दिखाई थी वह आंकड़ों की हेराफेरी थी. दैनिक भास्कर 10 कांग्रेस ने श्स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसीश् कार्यक्रम द्वारा राजस्थान में निर्वाचित सरकार को अलोकतांत्रिक तरीके से हटाने के विरोध में अपने जनप्रतिनिधियों को लामबंद होने का निर्देश दिया है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, विजयलक्ष्मी साधौ और जयवर्धन सिंह ने विरोध जताया. दैनिक भास्कर 11 कोरोनावायरस संकट के चलते चुनाव प्रचार के तरीकों में बदलाव के लिए चुनाव आयोग सरकार के विभिन्न विभागों के जरिए मतदाताओं को कोविड-19 से बचाव की जानकारी देगा और जागरूक करेगा. 12 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले माह 15 अगस्त के आसपास चंबल प्रोग्रेस वे का डिजिटलाइज्ड भूमि पूजन कर सकते हैं. मध्यप्रदेश में उपचुनाव को देखते हुए इसे आचार संहिता लागू होने से पहले करवाया जा सकता है. 13 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा है कि कोरोना के हालात ठीक होने के बाद प्रदेश के 6.5 लाख कर्मचारियों को वेतन वृद्धि दी जाएगी. वेतन वृद्धि निर्धारित समय से ही होगी. आईएएस अधिकारियों के बारे में निर्णय वित्त विभाग के सर्कुलर के बाद होगा. दैनिक भास्कर 14 मुख्यमंत्री ने मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप देने संबंधी योजना पुनरू प्रारंभ करने की घोषणा करते हुए कहा कि दसवीं-12वीं में फेल होने वाले विद्यार्थियों को फिर से परीक्षा देने का मौका मिलेगा. दैनिक भास्कर 15 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने पहले ट्वीट करके कहा कि प्रदेश में स्नातक अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर चैथे सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी. लेकिन बाद में मुख्यमंत्री ने ट्वीट हटा लिया जिससे सस्पेंस बढ़ गया. 16 सागर जिले के शाहगढ़ थाना क्षेत्र से आधा किलोमीटर दूर एक खेत में 3 वर्ष की बच्ची का शव मिट्टी में आधा दबा मिला है. बच्ची का एक पैर गायब है. उसके शरीर पर चोट के निशान भी हैं. पुलिस को आशंका है कि बच्ची की ज्यादती के बाद हत्या की गई है. यह बच्ची शनिवार शाम से लापता थी. दैनिक भास्कर 17 भिंड जिले के मौ कस्बे में प्रेम प्रसंग के शक में आनंद यादव नामक युवक ने अपनी पत्नी सरोज यादव की किसी व्यक्ति के साथ मिलकर सुबह गोली मारकर हत्या कर दी. बाद में अपनी पत्नी के कथित प्रेमी 45 वर्षीय हरिओम अग्रवाल को भी गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. दैनिक भास्कर 18 भोपाल में कांग्रेस नेता मुकेश नायक के बेटे रोहित नायक की बिल्डिंग में संचालित ट्रीलॉजी लाउंज के एक संचालक को जेल भेज दिया गया है दूसरे को जमानत मिल गई है. नायक के बेटे ने क्राइम ब्रांच को किराए नामे की कॉपी पेश की है जिसकी जांच की जा रही है. गलत कॉपी मिलने पर कार्यवाही की जाएगी. दैनिक भास्कर 19 भोपाल के तिलंगा स्थित महाकाली सोसायटी के रहवासी कपिल वरयानी से डेढ़ लाख रुपए कीमत की 58 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है. आरोपी मंडीदीप से शराब लाकर भोपाल में ऊंचे दामों पर बेच रहे थे. लॉकडाउन के कारण शराब दुकानें बंद होने के बाद उनका यह गोरखधंधा चालू था. दैनिक भास्कर 20 भोपाल में आईएसबीटी परिसर से बीते 3 माह से डीजल की लगातार चोरी हो रही है. इस सिलसिले में एक लो फ्लोर बस से डीजल चुराते हुए अनस खान नामक चोर को पकड़ा गया था जिसे तीसरे दिन थाने से जमानत मिल गई. उसके अगले दिन खान ने अपने दोस्तों को इकट्ठा कर लो फ्लोर बस के ड्राइवर शिवकुमार को न केवल पीटा बल्कि धमकी भी दी. पुलिस ने डीजल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो शहर से बाहर के लोगों को चोरी का डीजल बेचता था. 21 मध्यप्रदेश में राशन वितरण में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. जांच में पता चला है कि निकाय और पंचायतों के सत्यापन में करीब 95 लाख हितग्राही के नाम ऐसे हैं जिनका हकीकत में कोई अस्तित्व ही नहीं है. इन फर्जी गरीबों को करोड़ों का राशन वितरित किया गया है. पत्रिका 22 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने अस्पताल से ही कोरोना की समीक्षा बैठक की. इस दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया, नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने घर और स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चैधरी ने रायसेन कलेक्टर के दफ्तर से बैठक में भाग लिया. 23 इंदौर में रविवार को लॉकडाउन कर जनता पर तो प्रशासन ने पाबंदी लगा दी, लेकिन शहर के जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय में लॉकडाउन के बीच नेताओं ने बैठक की। जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट जिनके मुख्यमंत्री से मिलने के बाद होम क्वारंटाइन होने की बात कही जा रही थी, वे भी इसमें पहुंचे। विधायक समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी कार्यालय में करीब ढाई घंटे चर्चा की। 10 से ज्यादा वरिष्ठ नेताओं के साथ कुछ अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी भाजपा कार्यालय पहुंचे थे। 24 बैतूल जिला न्यायालय के एडीजे महेंद्र कुमार त्रिपाठी और उनके बड़े बेटे अभिनयराज की फूड पाइजनिंग से मौत हो गई। न्यायाधीश और उनके दोनों बेटों ने 20 जुलाई की रात एक साथ भोजन किया था। भोजन करने के बाद ही तीनों की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद तीन दिनों तक उन्होंने घर पर ही इलाज किया। इससे छोटे बेटे आशीष की हालत में सुधार हो गया। लेकिन बाकी दोनों की हालत में सुधार नहीं हुआ। गौरतलब है की एडीजे और उनके बड़े बेटे की तबीयत खराब होने के बाद 23 जुलाई को पाढर अस्पताल में भर्ती कराया था। 25 कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती तादाद को देखते हुए राज्य सरकार ने प्राइवेट हॉस्पिटल और पैथोलॉजी लैब्स में कोरोन का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने की तैयारी शुरू कर दी है। राज्य सरकार ने आईसीएमआर की सिफारिश पर यह कदम उठाया है। एनएबीएल मान्यता प्राप्त प्राइवेट लैब और एनएबीएच मान्यता प्राप्त हॉस्पिटल पीओसी एंटीजन डिटेक्शन टेस्ट किट के जरिए यह टेस्ट कर सकेंगे। आर्थिक रूप से सक्षम मरीज अपने खर्च पर यह टेस्ट करा सकेंगे, जिसकी रिपोर्ट 15 से 30 मिनिट के भीतर आ जाएगी। इस टेस्ट को करने के इच्छुक लैब और हॉस्पिटल को आईसीएमआर के पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। 26 प्रदेश में पॉवर हब के रूप में पहचान बना चुके खंडवा जिले में अब विश्व का सबसे बड़ा पानी पर तैरने वाला सोलर एनर्जी प्लांट आकार लेगा। इसके लिए ओंकारेश्वर बांध के जलाशय का चयन प्रस्तावित है। यहां कावेरी नदी के संगम पर 600 मेगावॉट क्षमता के फ्लोटिंग सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इससे गुणवत्तापूर्ण बिजली मिलने के साथ ही जलाशय के पानी का वाष्पीकरण भी रुकेगा। 27 जुलाई माह में प्रदेश में बहुत ही काम बरसात हुए है। लगभग 15 जिलों में अभी तक सामान्य से कम बारिश हुई है। इससे किसान चिंतित होने लगे हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मानसून द्रोणिका एक बार फिर प्रदेश से होकर गुजर रही है। इसके अतिरिक्त एक ऊपरी हवा का चक्रवात आंध्रा कोस्ट पर बनने के संकेत मिले हैं। इस सिस्टम के 31 जुलाई तक आगे बढ़ने की संभावना है। उसके प्रभाव से अगस्त के पहले सप्ताह में अच्छी बरसात की उम्मीद है।