Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
25-Jul-2020

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें इलाज के लिए चिरायु अस्पताल में भर्ती किया गया है। शिवराज कोरोना से संक्रमित होने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री हैं। इससे पहले भी कोरोना काल के दौरान शिवराज की चार से पांच बार सैंपल लेकर जांच हुई थी। अब जबकि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ऐसे में उनके परिवार के सदस्यों के भी सैम्पल लिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करके तंज कसा है। उन्होंने लिखा- आपको सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना था जो आपने नहीं रखा। मुझ पर तो भोपाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली थी, आप पर कैसे करते। आगे अपना ख्याल रखें भोपाल में तीन दिनों तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की केंद्रीय टोली की बैठक में कई निर्णय लिए गए। कोरोना महामारी के दौरान घर लौटे मजदूरों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काम करेगा। केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाकर ऐसे मजदूरों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में संघ के स्वयंसेवक योजनाबद्घ तरीके से काम करेंगे। मजदूरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण की रणनीति भी तैयार की जाएगी। बैठक में इस साल पांच बड़े काम प्रमुखता से करने का लक्ष्य तय किया है। एमपी बोर्ड की १२वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम 27 जुलाई को दोपहर ३ बजे जारी किया जाएगा। एमपी बोर्ड ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं। गौरतलब है कि परीक्षा में 8 लाख 30 हजार परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। परीक्षा परिणाम जुलाई के तीसरे सप्ताह में जारी होना था, मगर कोरोना संक्रमण के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया। एमपी बोर्ड की १०वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा चुका है। मध्यप्रदेश की जेलों में बंद बंदियों को अपनों से मिलने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। शनिवार को जेल मुख्यालय ने नया आदेश जारी करते हुए बंदियों से परिजनों की मुलाकात पर 31 अगस्त तक रोक लगा दी है। मध्यप्रदेश की जेलों का हाल जानने के लिए गृह और जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा 9 दिन पहले केंद्रीय जेल भोपाल गए थे। उन्होंने जेल का निरीक्षण कर कैदियों को बनने वाला खाना भी खाया था। नागपंचमी के मौके पर पूर्व पीसीसी चीफ और कांग्रेस के कद्दावर नेता अरुण यादव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को निशाने पर लिया है। अरुण यादव ने सिंधिया की तस्वीर ट्वीट करते हुए लोगों को नागपंचमी की शुभकामनाएं दी। वहीं, इस तस्वीर पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी। मप्र में 'वन नेशन-वन राशन कार्डÓ योजना आगामी दिसंबर महीने से लागू हो सकती है। प्रदेश में इस योजना के लागू होने जाने के बाद अन्य राज्यों में काम करने जाने पर राशनकार्ड धारी को वहां भी यह सुविधा मिलेगी। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के साढ़े पांच करोड़ से ज्यादा हितग्राही किसी भी राशन दुकान से रियायत दर पर गेहूं, चावल और नमक ले सकेंगे। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत की सहमति से महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष लता ऐलकर ने पार्टी के विधानसभा उपचुनाव हेतु जिला एवं विधानसभा प्रभारी नियुक्त किए है। आशा सेंगर को उपचुनाव हेतु प्रदेश समन्वय नियुक्त किया है। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर के शीर्ष पर स्थित भगवान नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट नागपंचमी के लिए एक साल बाद शुक्रवार मध्यरात्रि खोले गए। इसके बाद महानिर्वाणी अखाड़े के महंत विनीतगिरीजी महाराज के सान्निध्य में भगवान नागचंद्रेश्वर की पूजा-अर्चना की गई।कोरोना संक्रमण के चलते 300 साल में पहली बार भक्तों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया गया है। श्रद्घालुओं को लाइव प्रसारण के जरिए मंदिर परिसर में लगी मेगा स्क्रीन और स्मार्ट फोन व टीवी पर भगवान के दर्शन कराये गए । बिजली कंपनी अब बकाया बिलों को भराने के लिए सक्रिय हो गई है। जिन पर 25 हजार से ज्यादा बकाया है उन्हें फोन कर बिल भरने हेतु कहा जा रहा है। इसके बाद भी अगर उपभोक्ता बिल नहीं भरेंगे तो उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे। जानकारी के अनुसार शहर में बकाया बिल नहीं भरने पर अनेक विद्युत कनेक्शन काटे गए हैं। 3 माह से अधिक समय तक सुस्त पड़ा बिजली विभाग अब सक्रिय हो गया है। राजधानी में कोरोना का संक्रमण कम्युनिटी स्तर पर पहुंच गया है। शनिवार को यहां एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज मिले। आज यहां पर 221 कोरोना संक्रमित मिले। इसके साथ राजधानी में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 5344 हो गया। राजधानी में टोटल लॉकडाउन के दौरान भोपाल पुलिस से बचना अब लोगों के लिए आसान नहीं होगा। शहरभर में करीब 200 जगह नाकेबंदी कर पुलिस का पहरा है, लेकिन जहां पुलिस नहीं पहुंच पा रही, वहां उसकी तीसरी आंख यानी ड्रोन अपना काम कर रहा है। शहर में इस तरह के 8 ड्रोन को उड़ाया जा रहा है। यह शहर की तंग गलियों से लेकर शहर का एरियल व्यू लेते हुए उसकी रिकॉर्डिंग कर रहे हैं। मध्यप्रदेश में अगले दो दिन में बारिश होने की संभावना बन रही है। छत्तीसगढ़ और साउथ गुजरात में दो सिस्टम तैयार हो रहे हैं। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक पीके साहा के अनुसार, इनसे प्रदेश में अगले 48 घंटे में तेज बारिश हो सकती है। हालांकि अभी भी कई सिस्टम बन रहे हैं, लेकिन उनके लगातार सक्रिय नहीं होने के कारण अच्छी बारिश नहीं हो रही है। अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।