राज्य
सीएम शिवराज सिंह चौहान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सीएम ने इसके बाद कहा है कि मैं कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन कर रहा हूं। मेरे संपर्क में जो भी लोग आए हों वो तुरंत अपनी जांच करवाएं। इस सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम सीएम हाउस पहुंची और मुख्यमंत्री शिवराज के परिवार के सदस्यों और वहां मौजूद स्टॉफ की जांच की। एंबुलेंस से सीएम को अस्पताल लाया गया। विधानसभा अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने इसकी जानकारी दी । ॉ चिरायु अस्पताल की सुरक्षा बढ़ाई दी गई है। मीडिया को भी अस्पताल से दूर कर दिया गया है।