Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
25-Jul-2020

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बीच सामने आए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के ताजा ट्वीट से सियासत गरमा गई है। दरअसल दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा- दुख है सीएम शिवराज कोरोना संक्रमक पाए गए। ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें। आगे लिखा कि आपको सोशल डिस्टंसिंग का ख़्याल रखना था जो आपने नहीं रखा। मुझ पर तो भोपाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली थी, आप पर कैसे करते। आगे अपना ख़्याल रखें। इस ट्वीट पर बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने जवाब दिया है। उन्होने कहा कि सीएम के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद राजनीति हो रही। जो शर्मनाक है। उन्होने कहा कि कोविड से कई जाने माने चिकित्सक भी सेवाकार्य करते हुए संक्रमित हो गए। सीएम शिवराज भी एक कोरोना योद्धा की तरह मैदान में डटे रहे हैं। वे जनता जनार्दन की कृपा से फिर जल्द सेवा में जुटेंगे।