Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
25-Jul-2020

1 मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि भाजपा विपक्ष के विधायकों को प्रलोभन देकर पार्टी में शामिल कर आ रही है, ऐसे अनैतिक कृत्य कर उपचुनाव का बोझ जनता पर डाला जा रहा है. उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा कि इस प्रजातांत्रिक भूचाल का केंद्र बिंदु केंद्र में निहित है, मैंने यह बात प्रधानमंत्री से भी कही है. 2 इंदौर में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने विधायकों के पाला बदलने पर एक विवादित बयान में कहा कि जो बिके हुए हैं उन्हें बातों से समझाना चाहिए नहीं माने तो लातों का उपयोग करना चाहिए. पाला बदलने वाले विधायकों के बारे में पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत में पटवारी ने कहा कि बातों से समझाओ अन्यथा जैसी कहावत है वैसा करो. 3 एक आंकलन के मुताबिक दल बदलने वाले विधायकों ने अपने 18.37 लाख मतदाताओं के साथ विश्वासघात किया है. इस बारे में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा है कि कमलनाथ में अपना परिवार संभालने का सामर्थ्य नहीं है, सारे पद वे अकेले लेकर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का चरित्र अलोकतांत्रिक है, इसलिए इस प्रकार की स्थितियां बनी. 4 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र पर टिप्पणी करते हुए शर्मा ने कहा कि बाबासाहेब आंबेडकर को चुनाव में हराने की कोशिश करने वाली कांग्रेस अब उनकी बात कर रही है. शर्मा ने कमलनाथ द्वारा पत्र में उठाए गए मुद्दों को खारिज करते हुए उन्हें पार्टी के योग्य नेताओं को जिम्मेदारियां बांटने की सलाह दी. 5 मध्यप्रदेश कांग्रेस में आगे बड़ी टूट की आशंका पैदा हो गई है. कांग्रेस ने भी अपने विधायकों की निगरानी शुरू कर दी है. आशंका है कि इंदौर और उज्जैन संभाग के कुछ विधायक पाला बदल सकते हैं. लगभग 8 से 10 विधायक कांग्रेस की पिछले 15 माह की सरकार से असंतुष्ट थे जो अब टूटने की कगार पर हैं. 6 बिजली बिलों में गड़बड़ी की शिकायत आने के बाद शुक्रवार को कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, गुड्डू चैहान, ईश्वर सिंह चैहान ने एमपी नगर जोन दफ्तर का घेराव करके बिल में सुधार की मांग की. शर्मा का आरोप है कि सैकड़ों उपभोक्ताओं के बिल आधे नहीं किए गए, वहीं कमलनाथ सरकार द्वारा चलाई गई इंदिरा गृह ज्योति योजना भी बंद कर दी गई. 7 मध्यप्रदेश भाजपा में फेरबदल की संभावना है लेकिन यह बदलाव दिल्ली के इशारे पर किया जाएगा. इस संबंध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा है कि संगठन की टीम समय पर घोषित हो जाएगी. उन्होंने कहा कि उपयोगिता, सक्रियता और संगठन की जरूरत के हिसाब से लोगों को जगह मिलेगी. 8 पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत का कहना है कि कोरोना की विकरालता के आधार पर उपचुनाव टाले जा सकते हैं. इसकी संभावना ज्यादा दिखाई दे रही है.उन्होंने कहा कि अगर उपचुनाव होते हैं तो दक्षिण कोरिया मॉडल पर मास्क, सैनिटाइजर और कम मतदाताओं के ज्यादा बूथ की तैयारी करनी होगी. 9 लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने सूक्ष्म एवं लघु उद्योग विभाग के अंतर्गत आने वाले लघु उद्योग निगम को बंद करने पर नाराजगी जताई है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान से मिलकर तर्क दिया है कि इसके बंद होने से प्रदेश में लघु एवं मध्यम उद्योग इकाइयों चैपट हो जाएंगी. मंत्री के हस्तक्षेप के बाद अब पारदर्शिता के लिए लघु उद्योग निगम का नया सेटअप बनाने का फैसला किया गया है. 10 मध्यप्रदेश के नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि प्रदेश की अवैध कॉलोनियों को हर हाल में वैध किया जाएगा, इसके लिए जो भी प्रक्रिया अपनानी पड़ेगी वह अपनाएंगे, विधि विभाग से भी अभिमत मांगा गया है. उधर इस मामले में विधि विभाग का कहना है कि स्पेशल लीव पिटिशन दायर करने में काफी देर हो चुकी है. 11 भोपाल में पुलिस सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल के लिए भर्ती निकालने की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री से मिलने की जिद की तो उन्हें पुलिस ने हिरासत में लेकर टीटी नगर में छोड़ दिया. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि जल्द भर्ती नहीं निकली तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. 12 इंदौर के पलासिया थाने के एक सब इंस्पेक्टर ने गुरुवार रात 1रू30 बजे एक तेज रफ्तार कार को रोका तो उसमें बैठे शराब के नशे में धुत अभिनेंद्र और विक्रांत नामक युवकों ने एसआई सत्यजीत चैहान को पीट दिया और उनकी वर्दी फाड़ दी. अभिनेंद्र भिंड के पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा का बेटा और विक्रांत भदोरिया दामाद है. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. 13 इंदौर के लिंबूदी क्षेत्र की श्री कृष्णा एवेन्यू फेस टू कॉलोनी में एक आवारा कुत्ते ने 5 साल के बच्चे पर हमला करके उसे बुरी तरह घायल कर दिया. बच्चे के चेहरे पर गहरे घाव हुए हैं, उसका एक होंठ कट गया है, गुप्तांग में भी चोट आई है. डॉक्टरों ने बच्चे की सर्जरी की है. 14 सिंगरौली में 16 वर्षीय बालिका के अपहरण व सामूहिक ज्यादती कर उसकी हत्या करने के आरोपियों को शीघ्र पकड़ने की मांग करते हुए साहू समाज ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने और मृतका के परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग भी की गई है. 15 पचोर में बीते सप्ताह पेट्रोल पंप व्यवसाई श्री राम गोयल के हुई डेढ़ करोड़ रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने एक महिला सहित 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूट की सामग्री भी बरामद की गई है. एडीजी भोपाल रेंज उपेंद्र जैन का कहना है कि इस घटना के तार नेपाल से भी जुड़े हुए थे. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव के अलावा हरियाणा, यूपी, नेपाल, बॉर्डर तक टीम को रवाना कर आरोपियों को पकड़ा गया है. 16 भोपाल में आॅरा मॉल के निकट किराए से संचालित ट्रिलॉजी पब पर गुरुवार देर रात क्राइम ब्रांच ने छापा मारकर रेमंड के ब्रांड एंबेसडर नवेद खान सहित 32 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें 25 लड़के और 7 लड़कियां हैं. गिरफ्तार किया गया मोहनीश जमील नामक युवक एक कांग्रेस पार्षद का भतीजा है. इस पब में लॉकडाउन के बावजूद रात 12 बजे भी शराब - हुक्का और सिगरेट परोसी जा रही थी. बताया जाता है कि जिस इमारत में यह पार्टी चल रही थी वह कांग्रेस के पूर्व मंत्री मुकेश नायक के बेटे रोहित नायक का माॅल है. भोपाल नगर निगम परिषद के पूर्व नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद सगीर अपने भतीजे अवनीश को छुड़ाने के लिए सुबह 4रू30 बजे क्राइम ब्रांच पहुंचे थे. 17 भोपाल में किशोरियों से यौन शोषण के आरोपी प्यारे मियां के खिलाफ श्यामला हिल्स पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज किया है. इस मामले में लेक व्यू एनक्लेव अपार्टमेंट वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष एसएन सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि प्यारे मियां ने अन्य लोगों को बगैर कोई जानकारी दिए ई-ब्लॉक वेलफेयर सोसाइटी का गठन कर लिया और अपार्टमेंट की छत पर मोबाइल टावर लगवा दिया. 18 रतलाम में बहन का इलाज करवाने शिवगढ़ आई युवती के साथ एक युवक ने छेड़छाड़ कर दी. युवती ने शिवगढ़ थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस के अनुसार बीए सेकंड इयर में पढ़ने वाली युवती 13 जुलाई को बड़ी बहन का इलाज करवाने के लिए मां के साथ शिवगढ़ आई थी. बड़ी बहन मां को लेकर चिकित्सक के पास चली गई बाहर खड़ी छोटी बहन से पाटड़ी निवासी युवक सरदार भाभर ने उसके साथ छेड़छाड़ की और विरोध करने पर धमकाया. 19 इंदौर में साइबर सेल पुलिस ने तलाकशुदा पति का इनकम टैक्स अकाउंट हैक करने वाली एक निजी बैंक की ट्रेड फाइनेंस मैनेजर को गिरफ्तार किया है. महिला ने चार्टर्ड अकाउंटेंट चचेरी बहन के साथ मिलकर अकाउंट का पासवर्ड रिसेट कर दिया था। साइबर पुलिस के अनुसार दो साल पहले 10 जुलाई को शुभ संपदा कॉलोनी में रहने वाले अनूप अग्रवाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके इनकम टैक्स अकाउंट को किसी ने हैक कर पासवर्ड बदल लिया है. जांच में पता चला कि यह काम उनकी तलाकशुदा पत्नी तृप्ति अग्रवाल ने चचेरी बहन और उसके पति की मदद से किया था. 20 उज्जैन में मक्सी रोड पंवासा क्षेत्र के बजरंगनगर में एक घर के अंदर कायथा के युवक की लाश मिली. युवक के हाथ-पैर बंधे हुए थे और गमछे से गला दबाकर उसकी हत्या की की गई है. जिस घर में युवक की लाश मिली वह महिला भी घटना के बाद से गायब है. घर पर ताला लगा हुआ था. सूचना मिलने पर पुलिस ने ताला तोड़ा. युवक की पहचान अशोक कुमार मालवीय के रूप में हुई है. उसकी उम्र 36 साल है. 21 रतलाम में लॉकडाउन के दौरान तीन महीने से बंद इलेक्ट्रिक गाड़ी के शोरूम में दो बार घुसे चोर लोडिंग वाहन में करीब डेढ़ लाख रुपए का सामान ले गए. आरोपियों ने सीसीटीवी कैमरे तोड़ डाले. फुटेज के अनुसार चोरी की वारदात 13 और 15 जुलाई को हुई. शोरूम संचालक ने बताया ओकीनावा इलेक्ट्रिक गाड़ियों का शोरूम और फेब्रिक कारखाना लॉकडाउन में तीन महीने से है। चैकीदार भी छुट्टी पर है। 8 जुलाई को उन्होंने चेक किया तब तक सब ठीक था. 23 जुलाई को जाकर देखा तो शटर का ताला टूटा मिला.