राज्य
मध्यप्रदेश में उपचुनाव से पहले दल बदल का दौर जारी है। अरुण यादव खेमे के कांग्रेस विधायक नारायण पटेल के बीजेपी मे शामिल होने के बाद सियासी पारा चरम पर है। इस मामले को लेकर अब पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव का बयान सामने आया है। उन्होने कहा कि भाजपा सत्ता की भूखी सरकार है, और उपचुनाव के बाद अपने भविष्य को लेकर चिंतित है,एक लोकतांत्रिक निर्वाचित सरकार को सौदेबाज़ी कर उसने सत्ता की चाबी तो हथिया ली है किंतु उपचुनाव परिणाम उस पर ताला लगा देगे,यही आशंका उसे तोड़फोड़ व खरीद फरोख्त करने के लिए मजबूर कर रही है।