राज्य
मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री अरविंदी सिंह भदौरिया भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने प्रदेश की बीजेपी सर्कार पर जमकर हमला बोलै है, कुणाल चौधरी ने कहा कि जिस रात मंत्री अरविंद बड़हरिया की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी उसी दिन वह मध्य प्रदेश की कैबिनेट की बैठक में शमिल हुए कैबिनेट की बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कई मंत्री उनके संपर्क में आये थे. लेकिन उसके बावजूद भी सरकार मंत्री क्वारंटाइन नहीं हुए,उन्होने सभी मंत्रियों की कोरोना की जाँच के साथ-साथ सभी को कम से कम सात दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जाने की मांग की है।