Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
24-Jul-2020

1 भारत में कोरोना का कोहराम जारी है. यहां कोरोना मरीजों की संख्या 13 लाख के करीब पहुंच गई है, देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 30 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. 2 देश में कोरोनावायरस 1.5 करोड़ के पार हो गया है. अमेरिका के बाद टेस्ट के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है. भारत में संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है जून में हर 100 टेस्ट में औसतन 6 मरीज मिल गए थे अब 13 मिलने लगे हैं. शुरुआती 99 लाख टेस्ट में 6.2 लाख मरीज मिले थे अगले 51 लाख टेस्ट में 6.3 लाख मरीज मिले हैं. 3 ज्यादा मरीजों वाले राज्यों में दिल्ली को छोड़कर महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश और उत्तरप्रदेश की स्थिति खराब है. महाराष्ट्र में हालात बेकाबू हैं. 4 इसे देखते हुए झारखंड में कुछ ज्यादा ही सख्ती कर दी है यहां मास्क नहीं पहनने पर 2 साल की जेल और 1 लाख रुपए जुर्माने का प्रावधान है. 5 उधर चेन्नई में कोरोनावायरस से निपटने के लिए स्वदेशी कोवैक्सीन का परीक्षण एसआरएम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में प्रारंभ हो गया है. इसके तहत इंसानों को पहला डोज दिया जाएगा. हैदराबाद के निम्स में भी इसका परीक्षण जारी है. 6 हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे और विधायक कुलदीप बिश्नोई ने कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट के साथ हुए व्यवहार से कार्यकर्ता निराश हैं. उन्होंने कहा कि इससे कांग्रेस को बहुत नुकसान हुआ है. उन्होंने आलाकमान से 35 साल से जमे नेताओं को हटाकर जन नेताओं को आगे बढ़ाने की बात कही. 7 1992 में बाबरी विध्वंस मामले के आरोपियों में से एक भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी गुरुवार को सीबीआई की विशेष अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए. लालकृष्ण आडवाणी की पेशी आज है. 8 पूर्वी लद्दाख में तनातनी पर सेना ने अहम फैसला लेते हुए कहा है कि लद्दाख में चीनी सेना के पीछे हटने तक भारतीय सैनिक भी तैनात रहेंगे. इसके साथ ही चीन की मांग पर एलएसी के 3 किलोमीटर इलाके में बफर जोन बनाने से भी भारत ने इंकार कर दिया है. 9 रक्षा मंत्रालय ने सेना में महिलाओं को स्थाई कमीशन को मंजूरी दे दी है. इससे महिला अफसरों को सेना में बड़ी भूमिका निभाने का अधिकार मिल गया है. 10 कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज में इस्तेमाल डेक्सामेथासॉन दवा किस मरीज पर ज्यादा असर करेगी, इसका पता रक्त की जांच से चलेगा. कोरोना से बुरी तरह प्रभावित रहे न्यूयॉर्क के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि रक्त में सी-रिएक्टिव प्रोटीन की ज्यादा मात्रा वाले मरीजों में ये दवा बेहतर असर करेगी. 11 कोरोना संक्रमण बढ़ने बावजूद इराक ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स को दोबारा शुरू करने को मंजूरी दे दी. बगदाद, बसरा और नजफ एयरपोर्ट पर विदेश जाने वाले लोगों की मांग बढ़ी है, इसे देखते हुए इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू करने की इजाजत दी गई है. 12 संयुक्त राष्ट्र महासभा की सितंबर में होने जा रही बैठक में दुनिया के नेता न्यूयॉर्क में एकजुट नहीं होंगे. संयुक्त राष्ट्र के 75 वर्ष के इतिहास में यह पहला अवसर है जब 15 सितंबर को आयोजित बैठक वर्चुअल होगी. कोरोना महामारी के कारण यह फैसला किया गया है. 13 अमेरिका के पांच शीर्ष व्यापार निकायों ने नए गैर-आव्रजन वीजा को स्थगित करने संबंधी राष्ट्रपति ट्रंप के आदेश को अदालत में चुनौती दी है. इस चुनौती में एच-1 बी वीजा भी शामिल है, जो भारतीयों में सर्वाधिक लोकप्रिय है. चुनौती देने वालों में अमेरिकी चैंबर ऑफ कॉमर्स तथा नेशनल एसोसिएशन ऑफ मैन्युफैक्चरर्स भी शामिल हैं. 14 अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने चीन से मुकाबले के लिए समान विचारधारा वाले देशों और संयुक्त राष्ट्र, नाटो जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं को एक साथ एक मंच पर आने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि आज हमने घुटने टेके तो हमारे बच्चों के बच्चे चीन की दया पर निर्भर रहेंगे. पोम्पियो ने कहा कि वॉशिंगटन अब बीजिंग के साथ व्यवहार के लिए श्अविश्वासश् और श्सत्यापनश् का नया दृष्टिकोण अपनाएगा. 15 ब्रिटेन द्वारा 1 वर्ष में चीन को विदेशी सहायता के तहत 680 करोड़ रूपए दिए जाने पर वहां के सांसदों ने सरकार से इस मामले की जांच की मांग की है. सांसदों ने सरकार से पूछा है कि आखिर चीन को इतनी रकम क्यों दी गई जबकि उसकी अर्थव्यवस्था ब्रिटेन से 5 गुना बड़ी है. 16 पाकिस्तान सरकार ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट में याचिका लगाकर कुलभूषण जाधव को वकील देने की इजाजत मांगी है. लेकिन इस मामले में अर्जी देने से पहले पाकिस्तान के कानून एवं न्याय मंत्रालय ने भारत सरकार सहित मुख्य पक्षों से विचार - विमर्श नहीं किया है. 17 पाकिस्तान के बलूचिस्तान में 200 साल पुराने गुरुद्वारे को को आधिकारिक रूप से प्रार्थना और धार्मिक समारोह के लिए सिख समुदाय को सौंप दिया गया. यह गुरुद्वारा क्वेटा में स्थित है. गुरुद्वारे में पिछले 73 साल से सरकारी हाई स्कूल चलाया जा रहा था. 18 स्वीडन में चर्च के इतिहास में पहली बार पुरुष पुजारियों की तुलना में महिला पुजारी ज्यादा हो गई है. स्वीडन चर्च ने यह जानकारी दी है. देश में कुल 3060 पुजारी सेवाएं दे रहे हैं. इनमें 1533 यानी करीब 50.1ः महिलाएं हैं. स्वीडन चर्च की सेक्रेटरी क्रिस्टिना ग्रेनहोम के मुताबिक, यह ऐतिहासिक है. हमने अनुमान लगाया था कि पुरुषों को पीछे छोड़ने का काम 2090 तक होगा, पर यह बदलाव बहुत तेजी से हुआ है. 19 चीन ने रोवर मिशन टू मार्स के तहत अपना तिआनवेन 1 रॉकेट लॉन्च किया है. इसमें छह पहियों वाला रोबोट है. इसे हैनियान से लॉन्च किया गया. तिनानवेन शब्द का अर्थ स्वर्ग से सवाल पूछना होता है. यह फरवरी तक रेड प्लेनेट के ऑर्बिट में पहुंच जाएगा.