प्रमुख समाचार. 24 जुलाई 2020. 1 मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर देश में संघीय व्यवस्था पर निरंतर किए जा रहे आघात को लेकर चिंता जताई है. अपने पत्र में कमलनाथ ने कहा है कि यह सोचकर भी दिल दहल जाता है कि जब पूरा मानव समाज कोरोना महामारी से लड़ रहा था तब दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मध्यप्रदेश के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री सहित कई मंत्रियों और विधायकों को लेकर मध्यप्रदेश की सरकार गिराने के लिए बेंगलुरु चले गए. 2 मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों ने मंत्री भूपेंद्र सिंह के निवास पर धरना देकर शिवराज सरकार के झूठ को उजागर कर दिया है. पत्रिका 3 होशंगाबाद में भाजपा सांसद उदय प्रताप सिंह ने सांसद स्वेच्छा अनुदान से इलाज के नाम पर पत्रकारों को 2.17 लाख रुपए बांट दिए. बताया जाता है कि जिन पत्रकारों को यह राशि दी गई वह ना तो कभी बीमार पड़े और ना ही उन्होंने आवेदन किया. 4 लगातार दूसरे दिन मंत्रियों के साथ रूबरू चर्चा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने ज्योतिरादित्य खेमे के मंत्रियों से कहा कि आप उपचुनाव में जा रहे हैं इसलिए पहला प्रयास यह हो कि अपनों के बीच सामंजस्य बिठाएं, इसके साथ ही सरकार के कामकाज को जनता तक ले जाएं. 5 केन - बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना को जल्द अमल में लाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे. योजना के संबंध में उनकी गुरुवार को योगी से फोन पर चर्चा भी हुई है. 6 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सितंबर के बाद अब नए प्रचारकों को जोड़ने का अभियान शुरू करेगा. इस बारे में संघ प्रमुख मोहन भागवत की भोपाल में केंद्रीय टोली के साथ चर्चा हुई है. दैनिक भास्कर 7 कोरोना संकट और ओबीसी आरक्षण संबंधी मामला लंबित होने के कारण मध्यप्रदेश पीएससी की 2020 में होने वाली सारी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. नया कैलेंडर बाद में जारी होगा. 8 गुना में जिला अस्पताल परिसर में बीमार पति को लेकर एक महिला 12 घंटे बैठी रही, उसकी पर्ची तक नहीं बनाई गई, जिसके चलते उसके पति की परिसर में ही मौत हो गई. अस्पताल प्रबंधन की असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा उस वक्त देखने में आई जब शव को स्ट्रेचर पर रखकर कर्मचारी चले गए. महिला बच्चे को लिए वहीं बैठी रही. दैनिक भास्कर 9 भोपाल के सूखी सेवनिया इलाके में एक नाबालिग बच्ची को अगवा कर उसके साथ ज्यादती की गई. आरोपी अभिषेक ऑटो चालक है जो बीते 4 माह से बच्ची का शारीरिक शोषण कर रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. दैनिक भास्कर 10 इंदौर में महिला से सामूहिक दुष्कर्म व उसका अश्लील वीडियो बनाने वाली गैंग का फरार साथी श्रीपाल सिंह पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. उस पर 3,000 रुपए का इनाम था. उसे जीतू सोनी के साथ आरोपी बनाया गया था. दैनिक भास्कर 11 निवाड़ी में जमीन के पारिवारिक विवाद के चलते 7 लोगों ने सुनील तिवारी नामक पत्रकार पर प्राणघातक हमला किया बाद में झांसी में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उसने वीडियो जारी कर अपनी जान का खतरा बताया था और पुलिस में शिकायत भी की थी. दैनिक भास्कर 12 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने निर्देश दिया है कि कोविड-19 अस्पतालों में इलाज का बेस्ट प्रोटोकॉल फॉलो किया जा रहा है या नहीं इसकी मॉनिटरिंग के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं. दैनिक भास्कर 13 सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के कोरोना संक्रमित होने के बाद मंत्रिमंडल के दूसरे सदस्यों ने भी एहतियात बरतना शुरू कर दिया है. भदोरिया के संपर्क में 4 - 5 मंत्री आए थे वह विमान में प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत के साथ लखनऊ भी गए थे. दैनिक भास्कर 14 इंदौर में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान की मौजूदगी में गुरुवार को ही समीक्षा बैठक में अफसरों ने स्पष्ट कहा कि शहर में 400 मरीज प्रतिदिन आने लगें तब भी लॉकडाउन की स्थिति नहीं बनेगी, क्योंकि अस्पताल में 6700 बेड उपलब्ध हैं. दैनिक भास्कर 15 भोपाल में 24 जुलाई से 10 दिवसीय लॉकडाउन की गाइडलाइन जारी कर दी गई है. इस दौरान जिले के बाहर आने-जाने पर प्रतिबंध रहेगा. बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे. बैंक, निजी दफ्तर बंद रहेंगे. स्वास्थ्य, बिजली, पुलिस सेवा जारी रहेगी. परिवहन बंद रहेगा. घरों या निजी परिसर में अधिकतम 5 लोग कुर्बानी कर सकेंगे. 16 कोरोना की सैंपलिंग में लापरवाही की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. भोपाल में नूर महल रोड निवासी 38 वर्षीय महिला की दोपहर में कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई. रात में एक अन्य रिपोर्ट में उसे पॉजिटिव घोषित किया गया. बताया जाता है कि महिला के 2 बार सैंपल लिए गए. 17 प्रदेश में सरकार सूक्ष्म लघु एवं माध्यम उद्योगों के लिए बिजली को लेकर बड़ी राहत देने की तैयारी में है एमएसएमई के अंतर्गत संचालित उद्योगों को सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध कराने का प्रस्ताव बनाया गया है 18 इसके लागु होने के बाद एमएसएमई को पांच रूपए प्रति यूनिट तक सस्ती बिजली मिल सकेगी स इससे छोटे ुषयोगो पर पड़ने वाली बिजली की मर से राहत मिलेगी 19 नागपंचमी २५ जुलाई को मनाई जाएगी चैरसिया समाज इसे चैरिसया दिवस के रूप में मनाएगा समाज में नागो की पूजा कुलदेवता के रूप में की जाती है समाज के घरो में इस दिन विशेष पूजा हवन और आरती की जाती है पंडितो का कहना है की महामारी से फैल रहे संक्रमण को देखते हुए लोग घरो में नाग देवताओं के चित्र की पूजा करे