राज्य
मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। उन्हें बुधवार रात 2 बजे भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होने खुद इसकी पुष्टि की । बाईट - भदौरिया 2 दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ स्टेट प्लेन से लखनऊ गए थे। वे वहां राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे। इसके अलावा, बुधवार को भोपाल में कैबिनेट की बैठक से लेकर अब तक उन्होंने भिंड में कई बड़ी आमसभाएं भी कीं। ऐसे में उनके संपर्क में आने वाले लोगों की लिस्ट तैयार की जा रही है। सभी के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए जाएंगे।