Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
23-Jul-2020

प्रमुख प्रादेशिक समाचार 23 जुलाई 2020. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कोरोना महामारी के दौरान आयोजित किए जाने वाले विधानसभा उपचुनाव में ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से मतदान कराने का सुझाव दिया है. नाथ ने आयोग को भेजे सुझाव में कहा है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के दिशानिर्देशों का पूर्ण रूप से पालन कराया जाएगा. सांसद नकुल नाथ ने भाजपा सरकार आने के बाद छिंदवाड़ा में विकास के सभी प्रमुख कामों पर रोक लगाने पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि मैं मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि छिंदवाड़ा में विकास कार्यों पर रोक क्यों लगाई गई इसमें जनता का क्या दोष है. 1 सप्ताह पहले भोपाल में पार्टी नेतृत्व के समक्ष विरोध जताने के बाद कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सहित एक दर्जन नेताओं ने दिमनी में टिकट के दावेदार रवींद्र सिंह का सार्वजनिक विरोध करने के बाद स्थानीय प्रत्याशियों का पैनल बनाया है. जबलपुर हाईकोर्ट ने वन मंत्री कुंवर विजय शाह के खिलाफ दायर चुनाव याचिका खारिज कर दी है. कांग्रेस के पराजित उम्मीदवार राधेश्याम ने याचिका में शाहपुर 2018 के विधानसभा चुनाव में अनुचित साधनों का उपयोग करने का आरोप लगाया था. जबलपुर हाईकोर्ट ने भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह भारती को बारूद में लिपटा धमकी भरा खत लिखने के आरोपी डॉक्टर अब्दुल रहमान की याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट का कहना है कि आरोपी ने अपने भाई और भाभी को गलत फंसाने की कोशिश की. कोरोना महामारी के काल में आयोजित होने वाले आगामी विधानसभा उपचुनाव पर 21 की जगह 71 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. कोरोना से बचाव के लिए 4500 नए बूथ का निर्माण करना होगा. ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का कहना है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास करने के लिए 5 अगस्त को शुभ मुहूर्त नहीं है. उन्होंने कहा कि भक्तों को गुमराह किया जा रहा है. पत्रिका मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नगर निगम चुनाव के लिए वार्ड आरक्षण पर भोपाल जिला कांग्रेस ने आपत्ति जताते हुए कलेक्टर अविनाश लवानिया को सौंपे ज्ञापन में मांग की है कि आरक्षण से पहले नए सिरे से परिसीमन होना चाहिए. छतरपुर में महिला बाल विकास के जिलाधिकारी की बोलेरो को बिना नंबर की स्कॉर्पियो ने सीएमओ की गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे उनकी बोलेरो पलटते बची. सामने वाहन चला रहे महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल जैन शराब के नशे में धुत होकर बाहर निकले और सीएमओ लखनलाल पाठक एवं उनके साथियों को भद्दी भद्दी अश्लील गालियां देते हुए धमकी देने लगे. प्रदेश के राजगढ़ में 20 दिन से लापता 7 साल की बच्ची का सुराग नहीं मिलने से आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाइवे 12 पर चक्का जाम कर दिया. इस जाम में फंसे राजगढ़ सांसद रोडमल नागर के सामने बच्ची के माता-पिता ने पैरों में गिर कर अपनी बच्ची की वापसी की गुहार लगाई. नागर ने लोगों को 7 दिन में बच्ची का पता लगाने का पुलिस की ओर से आश्वासन देकर जाम खोलने की मांग की, तब जाकर जाम खुला. ब्यावरा जिले में बड़े स्तर किए जा रहे रेत के अवैध खनन को लेकर खनिज मंत्री द्वारा दिए गए कार्रवाई के आदेश के बाद खनिज विभाग ने बुधवार सुबह 10 बजे तक कार्रवाई करते हुए रेत से भरे 10 ट्रैक्टर-ट्राॅली जब्त किए. इनमें मुरम से भरी 3 और रेत से भरी 7 ट्राॅली थीं. खनिज निरीक्षक ने वाहनों को जब्त कर शहर थाना ब्यावरा, देहात थाना ब्यावरा और मलावर थाने में खड़े करवाए हैं. रायसेन में महिला समूह को लोन देने और घर-घर जाकर वसूली करने वाले फाइनेंस कंपनी के एक कर्मचारी ने खाना बनाने वाली एक महिला के साथ दुष्कर्म कर डाला। महिला ने सारी घटना अपनी सास को बताई, तब जाकर 4 दिन बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एससी-एसटी एक्ट एवं दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है. भोपाल में भेल के डीजीएम के इकलौते बेटे ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उसने सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा 92 फीसदी अंकों से पास की थी. उसके पास सुसाइड नोट नहीं मिला है. परिवार के विस्तृत बयान न हो पाने के कारण खुदकुशी की असल वजह सामने नहीं आ पाई है. पुलिस ने मृतक का फोन जब्त कर लिया है. खंडवा जिला अदालत में बुधवार को युवक-युवती लव मैरिज के लिए शपथ पत्र बनवाने पहुंचे. तभी उसके परिजन आ गए और बोले- ‘वकील साहब! आप इस लड़की से दूर रहिए, इसे कोरोना है.’ कोरोना का नाम सुनते ही टाइपिस्ट और वकीलों में हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम भी कोर्ट पहुंची और युवती को जिला अस्पताल ले जाकर लड़की काे 14 दिन के लिए हाेम क्वारैंटाइन कर दिया. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कोहेफिजा स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आवारा कुत्तों ने एक 6 साल की बच्ची पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. बच्ची को देर रात कोहेफिजा अस्पताल ले गए, वहां पर मेडिकल स्टाफ का रिस्पाॅन्स नहीं मिला और वापस लौटना पड़ा. बाद में बच्ची को एलबीएस अस्पताल ले जाया गया, वहां चार-पांच टांके लगाए गए. भोपाल में संपत्ति कर की गणना और वसूली में होने वाली गड़बड़ी को रोकने के लिए वर्ष 2016 में 4.75 करोड रुपए की खर्च करके जो ज्योग्राफिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम सर्वे शुरू किया गया था, उसमें कई गलतियां आई हैं, जिन्हें सुधरवाने के लिए लोग नगर निगम के चक्कर काट रहे हैं. मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की समीक्षा के दौरान कहा है कि भोपाल के मास्टर प्लान में रिव्यू करके कृषि भूमि के लिए अलग नीति बनाई जानी चाहिए. मास्टर प्लान पर 9 अगस्त तक दावे - आपत्तियां बुलाई गई हैं. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा है कि कोरोनावायरस दिखाकर त्योहारों पर लॉकडाउन करने के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिलकर पत्र भी सौंप चुके थे लेकिन जनप्रतिनिधियों से चर्चा किए बगैर लॉकडाउन लागू कर दिया गया. होशंगाबाद रोड स्थित श्री राम कॉलोनी में सकलेचा हॉस्पिटल को कोविड-19 सेंटर बनाने का लोग विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि इससे कॉलोनी में संक्रमण फैल सकता है. भोपाल शहर में अब 324 पॉजिटिव मरीज भर्ती करने की क्षमता बची है. इसे देखते हुए रेलवे ने यार्ड में खड़े आइसोलेशन वार्ड कोच एक बार फिर तैयार करना शुरू कर दिया है. इंदौर में बुधवार को 128 नए संक्रमित मिले. यहां कोरोना से 2 माह पहले स्वस्थ हुई एक महिला फिर से संक्रमित पाई गई. इंदौर के अलावा ग्वालियर में 60, उज्जैन में 32, छतरपुर में 31, जबलपुर में 12, सागर में 8 नए संक्रमित मरीज मिले. मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोनावायरस से 747 नए संक्रमित मिलने के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 24,842 हो गई. इनमें से 770 की मौत हो चुकी है. जबकि 16,836 ठीक हो चुके हैं.