मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट की बैठक हर दो दिन करने का फैसला किया है। इसमें मंत्रियों से 22 और 23 जुलाई को वन-टू-वन चर्चा करेंगे। इसी के साथ इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह प्रतीक स्वरूप ही मनाया जाएगा। कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण समारोह नहीं मनाएं जाएंगे और न ही स्कूलों में बच्चों को बुलाया जाएगा। बुधवार को हुई कैबिनेट में मुख्यमंत्री ने ये फैसला लिया। राजधानी भोपाल को 10 दिन के लिए टोटल लॉक डाउन कर दिया गया है। यह आदेश दिनांक 24 जुलाई 2020 से लागू होगा। टोटल लॉक डाउन के नियम व शर्तें पहले की तरह ही होंगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में महामारी की समीक्षा करते हुए इस बात के निर्देश दिए। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की है। लॉक डाउन के दौरान भोपाल की सीमाएं सील कर दी जाएंगी। इमरजेंसी के अलावा सभी प्रकार के प्रवेश प्रतिबंधित रहेंगे। भोपाल जिले से बाहर आने जाने के लिए ई पास बनवाने होंगे। राज्यसभा शपथ ग्रहण समारोह में पहली बार कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह का आमना-सामना हुआ। इस दौरान गुलाम नबी आजाद और मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहे। सिंधिया और दिग्विजय सिंह ने एक दूसरे को हाथ जोड़कर अभिवादन किया, पर बात नहीं हुई।।ये पहला मौका है जब मध्य प्रदेश के दो राजघराने और सियासी खानदान के मुखिया एक साथ एक ही सदन में मौजूद हैं। दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया एक साथ राज्यसभा में पहुंचे हैं। देश सरकार वित्तीय वर्ष 2020-21 के पूर्ण बजट के लिए अब अध्यादेश लेकर आ रही है। विधानसभा के मानसून सत्र निरस्त होने के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि सरकार लेखानुदान लेकर आ सकती है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सरकार 31 जुलाई से पहले अध्यादेश लेकर आएगी और प्रदेश की प्रभारी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के पास अनुमोदन के लिए भेजेगी। चार महीने में यह दूसरा मौका है जब राज्य सरकार विधानसभा से पूर्ण बजट पारित नहीं करा पाई। आबकारी विभाग का उपनिरीक्षक पंकज जैन को पुलिस ने यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा यह बेहद गंभीर मामला है, इस मामले में अब आगे कोई जांच नहीं होगी। पंकज जैन को सीधे बर्खास्त किया जाएगा। पंकज जैन घर पर काम करने वाली महिला की 17 साल की बेटी का उपनिरीक्षक एक साल से शारीरिक शोषण कर रहा था। नाबालिग का वीडियो भी बना लिया था। उसे धमकी देता था कि अगर उससे संबंध नहीं बनाए तो मां-बेटी को पत्नी के गहने चोरी के झूठे केस में फंसवाकर जेल में चक्की पिसवाएगा। सागर के पूर्व सांसद और अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष डॉ. आनंद अहिरवार को उनके ऑफिस में ही बैठने से रोक दिया गया। जब वह सुबह दफ्तर पहुंचे तो वहां पर ताला पड़ा था। आयोग के सेक्रेटरी ने कहा कि आपको ऑफिस में नहीं बिठाने को कहा गया है। अध्यक्ष ने आयुक्त और प्रमुख सचिव से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन नहीं हो पाया है। अध्यक्ष आनंद अहिरवार ने कहा कि भाजपा की सरकार और उनका ये तंत्र घटिया हरकत कर रहा है। आनंद अहिरवार ने कहा कि 15 जून को गुना में दलित परिवार के साथ हुए अत्याचार से प्रदेश पूरे देश में शर्मसार हुआ है। इस अत्याचार की रिपोर्ट जब मैंने सूचना आयोग के माध्यम से ऊपर भेजना चाहता हूं तो मेरे कमरे में ताला लगा दिया गया। हम वो रिपोर्ट आयोग को भेजना चाह रहे थे, लेकिन वह नहीं चाहते कि ये रिपोर्ट आगे भेजी जाए और सत्य उजागर हो। मैंने उस परिवार, वहां के समाज सेवी और प्रशासन से मिलकर पूरी रिपोर्ट तैयार की है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत इन दिनों भोपाल में हैं। वे सोमवार रात यहां पहुंचे थे और पांच दिन रुकेंगे। 3 दिन संघ के कोर ग्रुप यानी प्रमुख विचारकों की बैठक लेंगे। इसका आज दूसरा दिन है। , सूत्रों ने बताया है कि संघ प्रमुख फिलहाल, शिवराज सरकार के मंत्रियों से वन-टू-वन बातचीत कर रहे हैं। भागवत के भोपाल में रहने की वजह से भाजपा ने राज्य सरकार के सभी मंत्रियों को राजधानी में ही रहने के निर्देश दिए हैं। भागवत ने मंगलवार दोपहर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को बैठक स्थल शारदा विहार बुलाया। उनसे एक घंटे अकेले में चर्चा की। रात में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव से बातचीत की। अरविंद भदौरिया खुद भागवत से मिलने पहुंचे। विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने शिवराज मंत्रिमंडल के आकार को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। उन्होंने कोर्ट में याचिका दायर कर सवाल उठाया है कि शिवराज मंत्रिमंडल का आकार विधानसभा में सदस्यों की संख्या को देखते हुए वैधानिक व्यवस्था के खिलाफ है। इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान और मुख्य सचिव को नोटिस जारी किया है। सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ 37 शराब ठेकेदारों द्वारा दायर की गई याचिका को जबलपुर हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। याचिका को खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा है कि सरकार द्वारा इस मामले में रखी गई दलीलें ठीक हैं और ठेकेदारों के लिए जारी नई टेंडर नीति जारी रहेगी। कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार को राहत देते हुए कहा है कि पूर्व में आवंटित ठेकों के लिए दोवारा कशन की जरूरत नहीं है। भोपाल पुलिस ने हत्या समेत 20 मामलों में वॉन्टेड शेखर लोधी को भोपाल में एनकाउंटर के बाद जिंदा पकड़ लिया। 20 हजार रुपए का इनामी बदमाश लोधी रातीबड़ इलाके में छिपा था। पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में लोधी के पैर में गोली लग गई और वह पकड़ा गया। उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शेखर भोपाल के छोला इलाके का रहने वाला है। हत्या के केस में पुलिस एक साल से उसकी तलाश कर रही थी। आईजी उपेंद्र जैन के मुताबिक एनकाउंटर के दौरान शेखर ने पुलिस पर 6 फायर किए। भोपाल जिला अदालत ने प्यारे मियां को फिर से 5 दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र कुमार वर्मा ने प्यारे मियां को 27 जुलाई तक पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर देने का आदेश दिया। अदालत में पेश करने से पहले पुलिस ने प्यारे मियां का भोपाल के जेपी अस्पताल में मेडिकल कराया गया है। बताया जा रहा है कि प्यारे मियां अभी भी पुलिस को सहयोग नहीं कर रहा है। इस बीच दो थानों कोहेफिजा और श्यामला हिल्स थाने पुलिस ने रिमांड मांगा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्हें होम क्वारैंटाइन किया गया है। यादव ने कहा कि वे स्वस्थ हैं। 15 दिन होम क्वारैंटाइन रहेंगे। वहीं, परिवार के सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। तीन दिन में कांग्रेस के दूसरे नेता की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इससे पहले पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है। दरअसल, यादव सोमवार को सांवेर विधानसभा हर-हर महादेव, घर-घर महादेव अभियान की शुरुआत में शामिल हुए थे। बिजली बिल नहीं भरने वाले किसानों पर सख्ती शुरू हो गई है। बिजली विभाग ने बकाया बिल नहीं देने वालों की संपत्ति कुर्क करना शुरू कर दिया है। ताजा मामला बैतूल जिले का हैं, जहां छह गांवों के किसानों के घर से मोटरसाइकिल और टीवी तक को कुर्क कर लिया गया। इधर, कांग्रेस ने इस कार्रवाई पर राज्य सरकार पर हमला करते हुए इसे किसानों के साथ अत्याचार बताया है। जिले के आमला क्षेत्र में छह गांवों के किसानों पर यह कार्रवाई हुई है। बिजली वितरण कंपनी ने अपने दायरे में आने वाले बड़गांव, ब्राह्मणवाड़ा, खेड़ली बाजार, छिपन्या में गांवों में बड़ा वसूली अभियान चलाया। बिजली विभाग ने यहां के किसानों के घरों में रखे टीवी और मोटरसाइकिलें तक कुर्क कर ली मौसम विभाग नागपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रदेश के होशंगाबाद संभाग और खरगोन, गुना, अनूपपुर, डिंडौरी, बुरहानपुर, खंडवा, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा व मंडला जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं इंदौर, भोपाल, जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में कही-कहीं गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। उधर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान जबलपुर, रीवा और शहडोल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, होशंगाबाद एवं सागर संभाग के जिलों में कई स्थानों पर और बाकी संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज हुई।