Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
22-Jul-2020

1 गुलाबरा की गलियां देर रात एक युवक के खून से रक्त रंजित हो गई। जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश को लेकर गली नंबर सात के एक युवक रोमी पर उसके ही एक साथी ने चाकू के गलें मे वार कर दिया। इलाज के दौरान अस्पताल में युवक की मौत हो गई। पिता राजू ने बताया कि उसका बेटे क ो एक चक्की वाला लेकर गया जहां अन्य चार युवक भी मौजूद थे। उसी समय मुख्य आरोपी ने गुस्से से चाकू से हमला कर दिया। टीआई मनीष भदौरिया ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मामला पंजीकृत करके कार्र्रवाई शुरू कर दी गई है। 2 बुधवार को वन विभाग की बउ़ी कार्यवाही में एक बाघ की खाल हाथ लगी है। जिसे वन विभाग क ी टीम ने जब्त करते हुए आरोपी नीरज उर्फ गुड्डू परतेती को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार छिंदवाडा रेंज अंतर्गत ग्राम धवेरा में मुखबिर की सूचना पर गुड्डू परतेती के घर से बाघ का चमड़ा पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि बाघ की हत्या कर उसकी खाल उतार लेने का कुकृत्य पैसा बरसाने जैसे अंधविश्वास के चलते किया गया। एसडीओ भारत सोलंकी ने बताया कि खाल काफी पुरानी है अधिक जानकारी के लिए पूछताछ चल रही है। डिप्टी रेंजर राजेश श्रीवास्तव, एवं वनरक्षक मेनाल ठाकरे, हरीश नागवंशी ने सर्च वारंट के बाद आरोपी के घर से खाल जब्त की है 3 कोरोना संक्रमितो की सँख्या 100 से अधिक हो चुकी है, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया ने बताया कि जिले में अभी तक कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाये गये 102 व्यक्तियों में से 2 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है और 74 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके है तथा वर्तमान में जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित 26 व्यक्तियों को भर्ती कर उनका समुचित उपचार किया जा रहा है. 191 सेम्पल की जांच लंबित है व 166 सेम्पल रिजेक्ट हुये हैं। 4 नए विद्यालयों को शुरू करने के लिए जिले के करीब 67 विदयालयों के लिए आवेदन आए थे। इन विद्यालयों के मानक बीआरसी को पूरे लगे उन्हे जिला शिक्षा अधिकारी की टीम ने खारिज कर दिया। किसी में भवन की कमी तो किसी में योग्यता वाले शिक्षक नहीं तो किसी मैँ शौचालय या मैदान नहीं मिले। दरअसल अंधाधुंध तरीके से शिक्षामित्र एप का इस्तेमाल करते हुए जिन 67 विद्यालयों के आवेदन बीआरसी ने भेजे थे उनमें से 28 के आवेदन निरस्त किया जा चुके हैँ और 35 की प्रक्रिया जारी है जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागढे ने बताया कि सिर्फ चार को ही अनुमति देने योग्य पाया गया। 5 जिले के अमरवाड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम जमुनिया की 4 साल की मासूम का अपहरण करके दुष्कर्म और उसके बाद हत्या करके जलाशय में फेंक देने के आरोपियों को अब फाँसी देने की मांग उठने लगी है। बुधवार को कई समाजसेवी, साहित्यकार, रंगकर्मियों ने सामाजिक संगठनों ने ज्ञापन के माध्यम से इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से करने और जल्द से जल्द सजा देने की माग की है । इस दौरान अभिषेक वर्मा, देवेन्द्र गावंडे, राहुल शर्मा, आशीष वर्मा, सचिन वर्मा,प्रियांश सूर्यवंशी मौजूद रहे,। 6 मासूम के साथ हुई घटना के बाद युवक कांग्रेस कार्यकर्ता भी सड़क पर उतर आए। उंन्होने प्रशाशन से अपराधियो पर लगाम लगाने की माग करते हुए मासूम के साथ दुष्कर्म एवम हत्या के आरोपियो के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाई की मांग की है । 7 अमरवाड़ा के ग्राम जमुनिया में मासूम के साथ आपराधिक कृत्य के खिलाफ महिला संगठनों ने भी मोर्चा खोल दिया है ।महिला समाजिक संघटनों में शहीद स्मारक पहुच कर मोमबत्तियां जलाकर मासूम को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रशाशन से आरोपितों के विरूध्द कड़ी से कड़ी कार्यवाई की मांग की। ब्रेक 8 जिला महिला कांग्रेस की राजीव गांधी भवन में आयोजित बैठक में जिले भर की महिला पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिसमें नवनियुक्त जिला महिला अध्यक्ष किरण चौधरी द्वारा कार्यकर्ताओं से भेंटवार्ता एवं परिचय किया गया। आगामी समय मे जिले की महिला विंग द्वारा पूर्व सीएम कमलनाथके हाथ को मजबूत करने अभियान चलाएगी। 9 चंदन गांव माता मंदिर में आज माता मंदिर समिति द्वारा हरिनाम सप्ताह का आयोजन किया गया था शहर की सुख शांति समृद्धि एवं अच्छी वर्षा के लिए समिति द्वारा विगत कई सालों से हरिनाम सप्ताह का आयोजन किया जाता है उसी क्रम में आज भी भगवान का भजन कीर्तन कर हरिनाम सप्ताह किया गया। 10 11 ग्राम पंचायत पनारा में जनपद पंचायत जुन्नारदेव के सीओ सुरेंद्र सिंह साहू के मार्गदर्शन में सफाई अभियान, चलाया गया। अभियान की शरुआत शासकीय कन्या शाला से सफाई अभियान की शुरुआत सरपंच भागवती ने की। अभियान के दौरान गाजर घास उन्मूलन और गड्ढों में जमा पानी की निकासी की गई। सफाई व्यवस्था में पनारा पंचायत के सचिव मालवीय, सहायक सचिव कमलेश सोनकुवर विशेष ध्यान देकर यह कार्य करवा रहे हैं। 12 जुन्नारदेव में ग्राम पंचायत घोरावड़ी खुर्द के वार्ड नंबर 8 में तीन दिनो से बीमार पड़ी गाय की सेवा के लिए ग्रामीण जंन सामने आए। अजय, भारत नामदेव, लोकेश धुर्वे, राज श्रीवास्तव, प्रशांत, सानू , मोनू , विजय, प्रथम, पिल्लू,रज्जू , रानू सिंह,आयुष श्रीवास्तव ने पशु चिकित्सक डाक्टर संजय अहाके को बुलाकर प्राथमिक उपचार करवाया। सूरज व्यास ने बताया कि जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सोहन सिंग सरेयाम एवं राजपूत साहब ने वाहन की व्यवस्था करके गाय को उचित स्थान में पहुंचाया गया। 13 कोविड-19 संक्रमण के दौरान जुन्नारदेव पुलिस द्वारा नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है फिर भी नगर में लगातार दुपहिया वाहन चालक नियमों की धज्जिया उड़ाते हुये मास्क का उपयोग नहीं कर रहे है। पुलिस द्वारा नगर के बाजार क्षेत्र में ऐसे वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाहीं की गयी। देर रात्रि तक जारी इस चालानी कार्यवाहीं में लगभग एक दर्जन वाहनों के चालान काटे जा चुके थे। थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह बिसेन के निर्देषन में जारी इस कार्यवाहीं में एसआई करन सिंह, आरक्षक कपूरचंद, रवि उईके, अजीत यादव, योगेन्द्र सिंह राजपूत, नितेष सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे। 14 नगर निगम एवं रेलवे के द्वारा खजरी रेलवे फाटक में बनाए जो रहे ओवर ब्रिज का अगला चरण शुरू हो चुका है जिसमें कुल बनाई गई 32 गाडरों को अब पिलरों में रखा जाएगा। एक एक गाडर का वजन 80 से 90 टन है। जिसे उठाने के लिए नागपुर से दो क्रेन आई हैं ठेेकेदार ने बताया कि 15 दिनों में गाडरों को रख दिया जाएगा। इसके बार रेलवे के हिस्से का काम बचेगा। निगम कार्यपालन यंत्री एवं प्रोजेक्ट मैनेजर ईश्वर चंदेली ने बताया कि सुरक्षा के हिसाब से ढाई सौ टन उठाने वाली के्रनों को मंगवाया गया है। गाडर की लांचिंग के लिए के्रनों को नागपुर से मंगवाया है।