राज्य
सांसद नकुल नाथ ने शिवराज सरकार से किसानों को गेहूँ की 160 रुपए प्रति क्विंटल की वोनस राशि देने की मांग की है l नकुल नाथ ने ईएमएस टीवी से चर्चा करते हुए कहा कि कमल नाथ सरकार किसानों को 1 अप्रैल से गेहूँ का 160 रुपये वोनस देने जा रही थी l लेकिन इससे पहले ही कांग्रेस की सरकार गिरा दी गई l नकुल नाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संकट की घड़ी में किसानों को उनके हक़ का 160 रुपये प्रति क्विंटल का वोनस प्रदान करें l