Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
22-Jul-2020

मुख्यमंत्री शिवराज की अध्यक्षता मेंकैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। वहीं कई प्रस्ताव को मंजूरी भी दी गई। बैठक की ब्रीफिंगकरते हुए नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि आज की बैठक में औपचारिक और अनौपचारिक दोनों ही महत्वपूर्ण निर्णय हुए। जहां नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि अभी तक स्वतंत्रता दिवस का समारोह सभी जिला स्थानों पर, तहसील स्थानों पर जनप्रतिनिधियों द्वारा संपन्न किया जाता था। लेकिन कोरोना के व्यापक संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कैबिनेट ने यह निर्णय लिया है कि स्वतंत्रता दिवस का समारोह सिर्फ भोपाल में एक जगह मंत्रिपरिषद के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा संपन्न किया जाएगा। सार्वजनिक समारोह एवं प्रशासनिक गतिविधियां भी इस साल संपादित नहीं होगी।