उज्जैन में 17 साल की नवालिक लड़की से यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक पंकज जैन को सीधे बर्खास्त किया जाएगा l मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है, इस मामले में अब आगे कोई जांच नहीं होगी। पंकज जैन को सीधे बर्खास्त किया जाएगा। उज्जैन पुलिस ने पंकज जैन को यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार किया है। घर पर काम करने वाली महिला की 17 साल की बेटी का उपनिरीक्षक एक साल से शारीरिक शोषण कर रहा था। आरोपी जैन ने नाबालिग का वीडियो भी बना लिया था। साथ ही उसे धमकी भी देता था कि अगर उससे संबंध नहीं बनाए तो मां-बेटी को पत्नी के गहने चोरी के झूठे केस में फंसवाकर जेल देगा । मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा यह बेहद गंभीर मामला है, इस मामले में अब आगे कोई जांच नहीं होगी। पंकज जैन को सीधे बर्खास्त किया जाएगा। गौरतलब है कि नाबालिग परिजन के साथ 20 जुलाई को आईजी राकेश गुप्ता से मिली। युवती ने उन्हें अपने साथ हुई पूरी घटना बताई। आईजी ने एसपी को कार्रवाही के निर्देश दिए । पुलिस अधिकारियों ने लड़की को अपने नंबर दिए और कहा अब जब भी जैन कहीं ले जाए या घर पर गलत काम करने की कोशिश करे तो तत्काल पुलिस को सूचना देना ताकि जैन पर कार्रवाई कर सकें। मंगलवार को जैन नाबालिग को होटल ले गया। यहां पहुंचने से पहले ही लड़की ने पुलिस को फोन कर दिया।