राज्य
मध्य प्रदेश में कोरोना कहर बनकर टूट रहा है। बुधवार को भोपाल में रिकॉर्ड 217 नए मरीज मिले। कोरोना संक्रमणकाल के चार महीने में यह सबसे बड़ी संख्या है। राजधानी में 3 दिन पहले 155 रिकॉर्ड केस मिले थे। अब भोपाल में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5 हजार 84 पर पहुंच गया। वहीं, इंदौर में 114 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यहां 6337 संक्रमित हो गए हैं। प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 24 हजार 426 पर पहुंच गई। भोपाल में संक्रमण के आंकड़ों में हो रही बढ़ोतरी के बाद यहां जिन इलाकों में मरीज मिल रहे हैं वहां कोरोना की चेन तोड़ने के लिए एक बार फिर से लॉकडाउन लगाया जा रहा है। राजधानी के 25 इलाकों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। इसका दायरा और बढ़ाया जाएगा।