Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
21-Jul-2020

मप्र में कोरोना संक्रमण दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने विधानसभा का मानसून सत्र स्थगित कर दिया है। ऐसी स्थिति में अगर सरकार सितंबर तक सत्र नहीं बुलाती है और उपचुनाव की घोषणा हो जाती है तो प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू हो सकता है। जानकारों के मुताबिक छह माह के अंतराल में विधानसभा सदन का सत्र जरूरी है। राजधानी भोपाल में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए 18 इलाकों में आज से लॉकडाउन कर दिया है। बागसेवनिया में तीन दिन में 35 मरीज मिलने के बाद 24 घंटे के लिए टोटल लॉकडाउन रहेगा। कोरोना के कारण पुलिस प्रशासन से बातचीत के बाद चौक, इब्राहिमपुरा, बुधवारा, इतवारा, जुमेराती, मारवाड़ी रोड, लखेरापुरा, लोहाबाजार, सराफा बाजार और इमामी गेट के व्यापारियों ने 5 दिन तक दुकानें बंद करने का निर्णय लिया था। मंगलवार को भोपाल में कोरोना के 95 नए मरीज मिले। वहीं, 50 लोग कोरोना के खिलाफ जंग जीतने में सफल रहे। इसके साथ भोपाल में कुल संक्रमितों की संख्या 4638 हो गई है। इसके साथ 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। राज0धानी में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 139 हो गई है। राजधानी भोपाल में जहां एक ओर लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर चिरायु अस्पताल की छत पर कोरोना संक्रमितों का डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटव बिल्डिंग की छत पर नाचते नजर आ रहे हैं। उन्होंने इसका एक वीडियो भी बनाया है। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का मंगलवार की शाम राजधानी लखनऊ में गुलाला घाट पर विधिविधान से अंतिम संस्कार किया गया। उनके बेटे मंत्री आशुतोष टंडन ने चिता को मुखाग्नि दी। इससे पहले अंतिम यात्रा में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह समेत राजनीतिक जगत की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। पूर्व मंत्री और जबलपुर से कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया को भी कोरोना हो गया है। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। लखन घनघोरिया गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं। वहां आज हुए टेस्ट में उनकी रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है। घनघोरिया को तबियत बिगडऩे पर कल हीउनके परिवार के सदस्य एयर एंबुलेंस से दिल्ली लेकर गए थे। पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने सांसद शंकर लालवानी पर निशाना साधा। लालवानी के सांवेर क्षेत्र में घोड़े पर सवार होकर प्रचार करने को लेकर कहा कि मैं कई बार कह चुका हूं कि वे एक्सीडेंटल सांसद हैं। छोटे गिलास में ज्यादा पानी भरा गया। वे सांसद नहीं, पार्षद का दायित्व निभा रहे हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत भोपाल में हैं। वे यहां संघ की कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बात करेंगे। भागवत सोमवार रात भोपाल पहुंचे। वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि संघ प्रमुख को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मंत्रियों की खुफिया रिपोर्ट जरूर लेनी चाहिए। मंगलवार को पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया। जीतू पटवारी ने कहा कि मुझे शिकायत मिल रही है कि उपचुनाव में धन का खूब इस्तेमाल हो रहा है और आगे भी होगा। सरकार का भी जमकर उपयोग किया जाएगा। गरीब बस्तियों के साथ अन्य जगहों पर जमकर धन का उपयोग हो रहा है, लेकिन मेरा वादा है कि लोग इनसे रुपए ले भी लेंगे और वोट भी नहीं देंगे। मैंने जो लोगों को अब तक समझा है, उसी अनुभव के आधार पर कह रहा हूं। जबलपुर सांसद राकेश सिंह लोकसभा में अब भारतीय जनता पार्टी के मुख्य सचेतक होंगे। राकेश सिंह लोकसभा में संजय जायसवाल की जगह लेंगे। संजय जायसवाल को पिछले दिनों बिहार भारतीय जनता पार्टी का अध्‍यक्ष नियु‍क्‍त किया गया है। राकेश सिंह पहले भी इस पद पर रह चुके हैं। साल 2015 में पाकिस्तान से भारत लाई गई मूकबधिर गीता ने इंदौर में अपने रहने का स्थान बदल दिया है। रणजीत हनुमान मंदिर के पास मूकबधिर संगठन के आश्रम में रहने वाली गीता अब विजयनगर स्थित आनंद सर्विस सोसायटी के आश्रम में रहने पहुंच गईं। सामाजिक न्याय विभाग के कर्मचारियों ने गीता को उसकी मर्जी से विजयनगर स्थित सोसायटी के आश्रम में शिफ्ट किया है उज्जैन पुलिस-प्रशासन ने नगर निगम के साथ मिलकर मंगलवार को लॉकडाउन के बाद सबसे बढ़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने मंगलवार सुबह 10 हजार के फरार कुख्यात गुंडे बिल्ला उर्फ इमरान के अवैध निर्माण पर जेसीब चला दी। मकान गिराने पहुंची टीम को सामान बाहर निकालने के दौरान एक तलवार भी मिली है। आरोपी पर हत्या, लूट, अवैध वसूली जैसे 30 से ज्यादा संगीन अपराध दर्ज हैं। वन्यजीवों की तस्करी करने वाले दो गिरोह को मंगलवार को एसटीएफ की टीम ने दबोचा। पुलिस गिरफ्त में आए 10 तस्करों में चार महिलाएं भी हैं। टीम ने एक गिरोह के पास से एक दुर्लभ गोल्डन उल्लू तो दूसरे गिरोह के पास से एक दो मुंहा सांप बरामद किया है। पन्ना में लॉकडाउन के दौरान एक मजदूर की किस्मत चमक गई। यहां की उथली हीरा खदान में मंगलवार को मजदूर आनंदीलाल कुशवाहा को 10 कैरेट 69 सेंट का जेम क्वॉलिटी का हीरा मिला है। इसकी अनुमानित कीमत 50 लाख के ज्यादा आंकी जा रही है।आनंदीलाल कुशवाह ने हीरा जिला हीरा अधिकारी कार्यालय में जमा करा दिया है। केन्द्रीय विद्यालयों में एडमिशन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो चुकी है। इस शिक्षण सत्र में प्रवेश प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है। इस बार केंद्रीय विद्यालय में कक्षा पहली के लिए प्रवेश प्रक्रिया केवल ऑनलाइन होगी, जबकि अन्य कक्षा के लिए प्रवेश प्रक्रिया ऑफलाइन होगी। इसकी वजह है कि इनमें निचली कक्षाओं के छात्र-छात्राओं से पहले भरा जाएगा। कक्षा पहली के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन ही ड्रॉ निकाले जाएंगे। उज्जैन में आबकारी विभाग में पदस्थ एक सब इंस्पेक्टर को नीलगंगा पुलिस ने यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया है। एसआई लड़की को लेकर एक होटल में पहुंचा था, जहां सूचना के बाद पुलिस पहुंची और उसे पकड़कर थाने ले आई। आरोपी नाबालिग का पिछले 10 महीने से शोषण कर रहा था।सीएसपी रजनीश कश्यप ने बताया कि नीलगंगा क्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग सोमवार को पुलिस से शिकायत करने पहुंची थी। इस साल अमरनाथ यात्रा नहीं होगी। मंगलवार को श्राइन बोर्ड, लोकल एडमिनिस्ट्रेशन, सीआरपीएफ-पुलिस और लेफ्टिनेंट गवर्नर के बीच हुई अहम बैठक में यात्रा रद्द कराने का फैसला लिया गया। 5 जुलाई को जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गर्वनर जीसी मुरमू ने पवित्र गुफा में प्रथम दर्शन किए थे। उनका कहना था कि कोरोना के चलते जो हालात हैं, उनमें यात्रा करवाना मुश्किल है। यात्रा नहीं होगी, इसे लेकर उन्होंने तीन महीने पहले अप्रैल में एक प्रेस रिलीज भी जारी की थी, जिसे बाद में वापस ले लिया था।