राज्य
धार जिले की श्री राजेन्द्र सूरी सहकारिता संस्था के जमाकर्ताओं को भुगतान करने की मांग को लेकर कुक्षी के समाजसेवी सोमेश्वर पाटीदार कुक्षी से साईकल से राजधानी भोपाल पहुचे है। साइकिल यात्रा कर रहे सोमेश्वर पाटीदार ने बताया कि श्री राजेन्द्र सूरी साख सहाकारी बैंक राजगढ़ की सभी शाखाओं से जमा हजारों उपभोक्ताओं की राशि नहीं दी जा रही है जिसके भुगतान की मांग को लेकर यह साइकिल यात्रा की जा रही है, जिसके लेकर अब वह भोपाल सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलकर उन्हे घोटाले से अवगत कराएगे औऱ जमाकर्ताओं के पैसे वापस लेने की मांग करेंगे ।