राज्य
पूर्व मुख्यमंत्री औऱ राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं उनके परिजनों के अवैध रेत उत्खनन में फंसे होने के आरोप पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है। नरोत्तम मिश्रा ने साफ लहजे में कहा है कि वह नरोत्तम के किसी भी आरोप का जवाब देना जरूरी नहीं समझते। वही जबलपुर हाई कोर्ट द्वारा ओबीसी के बढ़े हुए आरक्षण पर रोक बरकरार रखने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर ओबीसी जाति के अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया था। जिसके ऊपर बोलते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस जाति पर राजनीति करती है।