Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
21-Jul-2020

आज 20 जुलाई श्रावण माह के तीसरे सोमवार , हरियाली अमावस्या को स्फटिक शिवलिंग सिद्धेश्वर महादेव का अभिषेक ज्योतिष एवं द्वारिकाशारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज ने किया। इसमें उनके शिष्यो,अनुयायियो व उपस्थित सभी गुरु भाइयो को पूज्य गुरुदेव का सानिध्य प्राप्त हुआ । विदित हो कि शंकराचार्य इस वर्ष अपनी तपोस्थली परमहंसी गंगा आश्रम - झोतेश्वर तह गोटेगांव ( श्रीधाम ) जिला नरसिंहपुर मे अपना पावन चातुर्मास्य पूर्ण कर रहे है । सिद्धेश्वर महादेव मन्दिर ,झोतेश्वर का सिद्ध स्थान है जहा आज शंकराचार्य जी ने अभिषेक-पूजन किया । उक्त जानकारी उनके निज सचिव ब्रह्मचारी सुबुद्धानंद जी ने प्रेषित की है ।