Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
21-Jul-2020

1 मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने मंत्रिमंडल की बैठक में उन्हें श्रद्धांजलि दी। दो मिनट का मौन रखने के बाद बैठक को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। राज्य में 5 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। प्रदेश में 21 जुलाई से 25 जुलाई तक 5 दिन कोई भी शासकीय कार्यक्रम नहीं होंगे। 2 कांग्रेस विधायक के.पी. सिंह ने सोमवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से बंद कमरे में 20 मिनट तक चर्चा की. इस मुलाकात के कई सियासी अर्थ निकाले जा रहे हैं. दैनिक भास्कर 3 खबर यह है कि पहली बार विधायक बने सिद्धार्थ कुशवाहा भी भाजपा के संपर्क में हैं. उनका कहना है कि कुछ तो मजबूरियां रही होंगी जो साथ छोड़ गए. पत्रिका 4 पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि भाजपा के 15 साल के कार्यकाल में उमा भारती बाबूलाल गौर और शिवराज सिंह चैहान पिछले वर्ष से मुख्यमंत्री बने. लेकिन किसी ने भी प्रदेश की 52ः आबादी को 27ः आरक्षण देने की पहल नहीं की. दैनिक भास्कर 5 भोपाल में नई पीढ़ी के उद्यमियों से सीधा संवाद करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा कि कोरोना संकट के बाद की आर्थिक परिस्थितियों के लिए युवा तैयार रहें. दैनिक भास्कर 6 मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने अधिकारियों को विधायक विश्राम गृह के पीछे स्थित ओम नगर झुग्गी बस्ती को पीपीपी मोड या प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाकर विस्थापन करने के लिए योजना बनाने का निर्देश दिया है. दैनिक भास्कर 7 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलों की कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि संपत्ति हड़पने, सहकारी माफिया, हुक्का लाउंज चलाने वाले, चिटफंड कंपनी चलाने वाले और राशन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. 8 लिफाफा लेते हुए एडीजी व्ही मधु कुमार का वीडियो जारी होने के बाद स्वतः संज्ञान लेते हुए लोकायुक्त ने इस संबंध में डीजी लोकायुक्त संगठन को जांच के निर्देश दिए हैं. वीडियो जारी होने के बाद मधु कुमार को परिवहन आयुक्त पद से हटा दिया गया था. एक्सप्रेस न्यूज 9 कटनी में गरीबों के नाम पर फर्जी फर्म और खाते खोलकर हुए 513 करोड़ के हवाला कांड के तार इंदौर से भी जुड़ गए हैं. बताया जाता है कि हवाला की रकम से इंदौर में 1.75 हेक्टेयर जमीन खरीदी गई. प्रवर्तन निदेशालय ने यह जमीन अटैच करने का आदेश दिया है. 10 उधर वाणिज्य कर विभाग ने इंदौर - 17 - जबलपुर - भोपाल संभाग में एक साथ दो फर्मों पर छापे मारकर सैनिटाइजर, सिगरेट, तंबाकू, कन्फेक्शनरी, स्टील, किराना, कॉपर स्क्रैप व कंस्ट्रक्शन मैटेरियल सप्लायर फर्मों द्वारा की जा रही 12.52 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी है. 11 मध्यप्रदेश में शिक्षकों और पटवारियों जैसे पदों के लिए भर्ती परीक्षा पास करने के बावजूद हजारों उम्मीदवार दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. पटवारियों की 10 बार काउंसलिंग हो चुकी है लेकिन अभी तक पद नहीं भरे गए हैं. 12 इसी प्रकार 30,594 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया सत्यापन बीच में रुकने के कारण अटक गई है. 76 डिस्ट्रिक्ट फैसिलिटेटर की भर्ती 2 साल में नहीं हो सकी है वहीं 710 आयुष मेडिकल ऑफिसर की भर्ती 7 माह से अटकी हुई है. 13 गुना में दलित परिवार पर पुलिस की बर्बरता के बाद चर्चा में आए जगनपुर चक की 20 बीघा जमीन पर कब्जा करने वाले गब्बू पारदी के खिलाफ घटना के 7 दिन बाद भी एफआइआर दर्ज नहीं की गई है. 14 भोपाल में नाबालिगों से ज्यादती के आरोपी प्यारे मियां ने जमीनों पर अवैध कब्जे कर रखे थे और कई समितियों में भी उसका दखल था. आयकर विभाग ने उसकी बेनामी संपत्ति की जानकारी मांगी है. 15 आईएसबीटी स्थित जिला पंजीयक कार्यालय में उप पंजीयक के कोरोनावायरस संक्रमित निकलने के कारण इसे 26 जुलाई तक आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं मंत्रालय में दो और कोरोना पॉजिटिव निकले हैं.