Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
21-Jul-2020

1 देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर साढ़े 11 लाख के आंकड़े को पार कर गई है. पिछले 24 घंटे में देश में 37,148 केस सामने आए हैं और 587 लोगों की मौत इस महामारी से हुई है. 2 भारत में अब कोरोना मरीज बढ़ने की रफ्तार दुनिया में सबसे तेज है. भारत में इस महीने मरीज 3.6ः की दर से बढ़े जबकि अमेरिका में 1.8ः की दर से. 3 भारत में मरीज दोगुने होने में 19 दिन लग रहे हैं. यही रफ्तार रही तो 8 अगस्त तक देश में 22 लाख मरीज हो सकते हैं. दिल्ली एकमात्र राज्य है जो वृद्धि दर को माइनस में लाने में कामयाब रहा है. 4 कर्नाटक, झारखंड, बिहार, आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान और पंजाब सक्रिय मरीजों की सबसे ज्यादा वृद्धि दर वाले राज्य बन गए हैं. इनमें कर्नाटक में सर्वाधिक 21.2ः वृद्धि दर है. जो देश के औसत से करीब 6 गुना अधिक है. 5 राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को निकम्मा, नकारा और धोखेबाज करार देते हुए कहा है कि कोई नहीं जानता था कि इतने मासूम चेहरे वाला व्यक्ति इतना गंदा खेल खेलेगा. 6 गहलोत के बयान पर सचिन पायलट ने कहा कि मेरी छवि खराब करने और कांग्रेस सदस्य एवं विधायक के तौर पर मेरे द्वारा उठाए गए जायज मुद्दों को दबाने के लिए यह सब किया जा रहा है. 7 कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक वीडियो में कहा कि चीन हमारे इलाके में बैठा है और हमारे प्रधानमंत्री दबाव में हैं, वह अपनी छवि खराब होने से बचाने की कोशिश कर रहे हैं. 8 राहुल के बयान पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा श्एक खानदान वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत्म करने की कोशिश कर रहा है. मोदी का सीधे 130 करोड़ भारतीयों के साथ गहरा लगाव है. जो मोदी को बर्बाद करना चाहते हैं वह अपनी पार्टी को तबाह करके ही दम लेंगे.श् 9 बिहार का चुनावी रण कोरोनावायरस के बावजूद चरम पर है. यहां पर कोरोना के बाद रोजगार सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा है लेकिन महामारी के दौर में भी जातीय समीकरण ही प्रमुख है. भाजपा को मोदी मैजिक का सहारा है. जनता दल यूनाइटेड को नीतीश के कामकाज का सहारा है, तो राष्ट्रीय जनता दल यादव-मुस्लिम वोट बैंक पर निर्भर है. 10 अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर का नींव पूजन अनुष्ठान 3 दिन तक चलेगा. 11 या 21 ब्राह्मण 3 दिन तक अनुष्ठान संपन्न कराएंगे. प्रधानमंत्री अयोध्या में नींव पूजन के साथ ही हजारों करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे. 11 बाबरी विध्वंस मामले में आरोपित पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी क्रमशः 23 व 24 जुलाई को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होंगे. इस मामले के एक अन्य आरोपी सुधीर कक्कड़ ने कहा कि उन्हें कांग्रेस ने फंसाया. 12 राम जन्म भूमि के पास खुदाई में मिली कलाकृतियों और मूर्तियों को बौद्ध धर्म से संबंधित बताने तथा उनका संरक्षण करने की मांग को लेकर दायर याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है. कोर्ट ने यह मांग करने वालों पर 1 - 1 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है. 13 विकास दुबे के एनकाउंटर पर सख्त रवैया अपनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि यह ना बताएं कि विकास दुबे क्या था बल्कि यह बताएं कि 65 मामलों में आरोपी होने के बावजूद वह जमानत पर कैसे था. 14 मुंबई हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र के भीमा - कोरेगांव हिंसा मामले में जेल में बंद वरवर राव से उनके परिजनों को मिलने की इजाजत दे दी है. याचिकाकर्ता का कहना है कि राव कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद नानावटी अस्पताल में अंतिम सांस ले रहे हैं. 15 राजस्थान के राजगढ़ थाने में एसएचओ विष्णु दत्त विश्नोई की कथित आत्महत्या के मामले में सीबीआई ने ओलंपियन और कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया से पूछताछ की. 16 सुखोई के 24 साल बाद भारतीय वायु सेना को नए विदेशी लड़ाकू विमान मिलेंगे. 5 रफाल विमान जुलाई में 27 तारीख को आने वाले थे वह अब 29 तारीख को आएंगे. विमान फ्रांस से उड़कर अबू धाबी में पहुंचेंगे, वहां से अंबाला एयरपोर्ट पर उतरेंगे. 17 देश के सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में छात्र - छात्राओं के ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 30 सितंबर तक आयोजित करने के यूजीसी के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. याचिकाकर्ता छात्रों का कहना है कि 10 वीं - 12 वीं की तरह कालेजों के रिजल्ट भी बिना परीक्षा जारी किए जाएं. 18 ऑक्सफोर्ड द्वारा विकसित कोरोना के टीके का इंसानों पर दूसरा ट्रायल भी सफल रहा है. इसमें एंटीबॉडी के साथ टी सेल भी बढ़े हैं. दो चरण की सफलता के बाद तीसरे चरण में ट्रायल के बाद ही पता चल सकेगा कि वैक्सीन कारगर है या नहीं. भारत के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. प्रोफेसर के विजय राघवन ने कहा है कि सब कुछ ठीक रहा तो दिसंबर से जनवरी तक भारत को वैक्सीन मिल जाएगा. 19 चीन ने कोरोना संकट के 5 माह बाद सिनेमा हॉल खोल दिए हैं. पहले दिन 34,000 लोगों ने फिल्म देखी. फिलहाल 2 प्रांतों में ही सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति दी गई है, जहां पर कोरोना का खतरा कम है. 20 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की लोकप्रियता में भारी कमी आई है. लगभग हर चुनावी सर्वेक्षण में ट्रंप अपने प्रतिद्वंदी जो बाईडेन से पिछड़ रहे हैं. उधर ट्रंप ने सारे चुनावी सर्वेक्षणों को खारिज करते हुए कहा है कि मैं हारने वाला नहीं हूं. 21 बेलारूस में 9 अगस्त को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में मुख्य विपक्षी उम्मीदवार ने राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको के खिलाफ रैलियां शुरू कर दी हैं और इन रैलियों को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. 22 संयुक्त अरब अमीरात ने अपना पहला मार्स मिशन होप लॉन्च कर दिया है. यह फरवरी 2021 तक मार्स की कक्षा में पहुंच जाएगा. यह उपलब्धि हासिल करने वाला यूएई दुनिया का सातवां देश बन गया है. इससे पहले रूस, अमेरिका, यूरोपियन यूनियन, चीन, जापान, भारत मार्स मिशन पर काम कर चुके हैं.