Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
20-Jul-2020

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को ग्वालियर में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के आवास पर पहुँचकर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने शोकाकुल परिवार को ढ़ांढ़स बंधाया। मुख्यमंत्री नें केन्द्रीय मंत्री तोमर के छोटे भाई अजय प्रताप सिंह तोमर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीड़ी शर्मा, नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, भाजपा के संगठन महामंत्री सुहास भगत, ने भी मुख्यमंत्री के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की । गौरतलब है कि केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के छोटे भाई का शनिवार को नई दिल्ली के एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया था। मध्यप्रदेश की 26 सीटों पर उपचुनाव सितंबर महीने में हो सकते हैं। देश के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि आयोग की पूरी कोशिश है उपचुनाव तय सीमा में कराए जाएं। उन्होंने कहा कि सितंबर के अंत तक उपचुनाव हो जाएंगे उसके बाद चुनाव आयोग बिहार के चुनाव में फोकस करेगा। मध्य प्रदेश में अब खाद की कालाबाजारी करने वाले व्यापारियों पर रासुका के तहत जेल भेजा जाएगा। ऐसे कालाबाजारियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने ये ऐलान किया है। खाद और बीज को लेकर मध्य प्रदेश में किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ शिवराज सरकार सख्त हो गई है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत सोमवार को भोपाल पहुंचे। संघ के 20 पदाधिकारी भी शिविर में भाग लेने राजधानी पहुंचे हैं। संघ के नेता शारदा विहार में आयोजित चिंतन शिविर में भाग लेंगे। जानकारी के अनुसार कोरोना संकट के चलते करीब 5 महीने के बाद संघ की देश में बड़ी बैठक हो रही है। आयोजित चिंतन शिविर में राम मंदिर निर्माण, भारत-चीन विवाद, कोरोना महामारी को लेकर चर्चा होगी। मौजुदा राजनीतिक हालात, मप्र सरकार और संगठन के कामकाज को लेकर भी चिंतन शिविर में चर्चा की जाएगी। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी शामिल हो रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए गठित ट्रस्ट के सदस्यों को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने शंकराचार्य को न्यास में शामिल करने की मांग भी की। उन्होने कहा कि, अगर प्रधानमंत्री मोदी पांच अगस्त को मंदिर का शिलान्यास करते हैं, तो सभी शंकराचार्य और रामानंदी संप्रदाय के स्वामी रामनरेशाचार्य को भी भूमिपूजन के इस कार्यक्रम में आमंत्रित करना चाहिए शंकराचार्य़ को भी न्यास का सदस्य घोषित करना चाहिए। पूर्व कांग्रेस सांसद प्रेमचंद गुड्डू कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सूचना के बाद स्वास्थ विभाग की टीम कोरोना की जांच करने गुड्डू के घर पहुंची। जानकारी के अनुसार परिवार के किसी अन्य सदस्य में इस बीमारी के लक्षण नहीं पाए गए हैं। मध्य प्रदेश में बढ़े हुए ओबीसी आरक्षण पर लगी रोक को हटाने से हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान इनकार कर दिया है। आगामी आदेश तक सरकारी नौकरियों में 14 प्रतिशत आरक्षण ही दिया जाएगा। बढ़े हुए 27 प्रतिशत के आरक्षण पर अभी रोक जारी रहेगी। अब इस मामले में अगली सुनवाई 18 अगस्त को होगी। हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई से पहले प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, जीतू पटवारी, सचिन यादव, विधायक सिद्धार्थ कुशवाह, राहुल लोधी ने सरकार से मांग की थी कि वे अपनी ओर से 27 फीसदी आरक्षण लागू करने के लिए अदालत में पुरजोर ढंग से शासन मांग रखें। गृह जिले में तबादला नहीं होने के कारण पुलिस मुख्यालय के सामने आरक्षक मधुसुदन राठौड़ सोमवार से अन्न-जल त्याग कर धरने पर बैठ गया है। मधुसुदन का कहना है कि उसने झाबुआ पुलिस अधीक्षक को अपने गृह जिले रतलाम स्थान्तरित करने के लिए आवेदन दिया था। इसके बजाय उसका तबादला धार कर दिया गया। जबकि वो कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित है। अब जब तक उसका तबादला रतलाम नहीं हो जाता है तब तक वो मुख्यालय के बाहर धरने पर ही बैठा रहेगा। मध्यप्रदेश के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर पद से हटाए गए आईपीएस अधिकारी वी.मधुकुमार के मामले में अब लोकायुक्त एनके गुप्ता ने स्वत: संज्ञान ले लिया है। दो दिन बाद मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। मामले की जांच विशेष पुलिस स्थापना के पुलिस अधीक्षक स्तर का अधिकारी करेगा। मधकुमार का एक वीडियो वायरल हुआ है, इसमें वे पुलिस अफसरों से लिफाफे लेते देखे जा रहे हैं। पूर्व मंत्री और कांग्रेस के विधायक लखन घनघोरिया का स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें रविवार देर रात शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत में सुधार नहीं होने पर सोमवार दोपहर एयर एंबुलेंस से गुडग़ांव के मेदांता अस्पताल शिफ्ट किया गया। उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। दरअसल, कमजोरी और फेफड़ों में निमोनिया की शिकायत पर उन्हें कल रात निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर अपने ही विधायकों को भ्रम में रखने का आरोप लगाया। उन्होने कहा- कांग्रेस विधायकों को भ्रम में रखने शपथ दिलाई जा रही है। गृह मंत्री ने ट्वीट के जरिए कहा 'कमलनाथ पर कांग्रेस के विधायकों का कभी भरोसा नहीं रहा, जब वो मुख्यमंत्री थे तब भी नहीं और अब भी नहीं। उनकी पार्टी टूट रही है तो शपथ की बात इसलिए कह रहे हैं ताकि विधायक भ्रम में रहें, लेकिन अब कोई विधायक भ्रम में रहने को तैयार नहीं।Ó प्रदेशभर की सेंट्रल और जिला जेलों में सजा काट रहे कैदी इन दिनों जेल के अंदर प्रतिदिन राखियों को बनाने में जुटे हुए हैं। कैदियों द्वारा तैयार की गई राखी देश की सीमाओं पर तैनात फौजियों को भेंट की जाएगी और फौजियों की कलाई पर जेल में निर्मित यह राखियां बंधेंगी। कुछ जेलों में स्टॉल लगाकर इनकी बिक्री भी की जाएगी। उज्जैन में सावन के तीसरे सोमवार शाम 4 बजे बाबा महाकाल लाव-लश्कर के साथ नगर भम्रण पर निकले। पूजन-अर्चन के बाद बाबा की सवारी मंदिर परिसर से निकली, जो रामघाट स्थित शिप्रा तट पर पहुंची। जलाभिषेक के बाद यहां से बाबा की सवारी नए रूट से हाेते मंदिर पहुंची। इसके पहले सोमवार ब्रम्ह मुहुर्त बाबा महाकाल की विशेष भस्मारती की गई। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर जारी है। यहां पर लगातार पांचवें दिन 100 से ज्यादा केस मिले हैं। सोमवार को यहां पर 154 कोरोना संक्रमित मिले हैं। ये अब तक एक दिन में मिले कोरोना के दूसरे सर्वाधिक मामले हैं।