प्रदेश के पूर्व मंत्री विधायक लखन घनघोरिया की तबियत बिगड़ने पर बेहतर इलाज के लिए उन्हें आज सुबह एयर एम्बुलेंस से मेदांता अस्पताल ले जाया गया है। विधायक श्री घनघोरिया को सर्दी-खांसी और छाती में दर्द की शिकायत होने पर रविवार की रात स्थानीय जबलपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां कोविड 19 के तीन बार सेम्पल लिए गए। तीनों रिपोर्ट्स निगेटिव आने पर दीगर जाँच हुई। बताया गया है कि उनके फेफड़ों में संक्रमण है। इसलिए उन्हें दिल्ली रिफ़र किया गया है। कांग्रेस के नगराध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से वो खांसी से परेशान थे। दवाइयों से आराम नहीं तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि चिंताजनक बात नहीं है, विधायक श्री घनघोरिया ठीक हैं। उन्हें बेहतर इलाज और आगे की जाँच के लिए दिल्ली ले जाया गया है।