1 मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आरोप लगाया है कि जबसे प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है दलित - आदिवासियों पर दमन की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि गुना में दलित दंपत्ति से मारपीट की घटना के बाद दलित युवक की बर्बर तरीके से पिटाई की घटना सामने आई है. उन्होंने सागर में आदिवासी से रिश्वत मांगे जाने की घटना का भी जिक्र किया. 2 वहीं कांग्रेस ने भी ट्वीट करके गुना में दलित वर्ग के साथ अत्याचार और पिटाई की घटना के लिए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान को कटघरे में खड़ा किया है. 3 उधर वरिष्ठ अधिवक्ता व कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट करके कहा है कि मध्य प्रदेश में विधायकों के बाद अफसरों की भी मंडी लगी है जो ज्यादा भाव देगा वही ट्रांसपोर्ट संभालेगा. 4 कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम की पहल पर विधायकों ने शपथ ली है कि अब पार्टी से कोई भी नहीं टूटेगा. 5 पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि मेरा उद्देश्य पार्टी को मजबूत करना है इसलिए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद मैंने फैसला लिया कि प्रदेश में ही रहूंगा और 24 विधानसभा उपचुनाव के लिए रूपरेखा बनानी शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि सभी लोग उपचुनाव में जुट जाएं अगली बार हम राजभवन में शपथ लेकर बैठक करेंगे. 6 बैठक में कांग्रेस छोड़ने वाले प्रद्युम्न लोधी और सुमित्रा जैसे विधायकों को टिकट देने पर भी सवाल उठाया गया और कहा गया कि दल बदलू नेताओं को टिकट किसने दिलवाया. 7 बैठक में आरिफ अकील, लक्ष्मण सिंह, लखन घनघोरिया, रामलाल सहारे, प्रवीण पाठक जैसे विधायक नहीं पहुंचे. 8 बैठक में विधायक सुनील सर आपने कहा कि उन्हें भी 30 - 40 करोड़ रुपए और राज्यमंत्री का प्रस्ताव दिया गया था. 9 बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस में अब गुटबाजी नहीं है. ज्योतिरादित्य सिंधिया थे तब गुटबाजी थी. 10 बैठक के दौरान पूर्व मंत्री तरुण भनोत और विधायक संजय यादव एक दूसरे पर गर्म हो पड़े तब सज्जन सिंह वर्मा ने दोनों को शांत किया. 11 कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने राजस्थान में बागी हुए सचिन पायलट को सलाह दी है कि वे ज्योतिरादित्य सिंधिया की राह पर चलकर देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी से दूरी ना बनाएं. 12 राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करवाए जाने को लेकर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि यह भूमिपूजन और शिलान्यास सनातन धर्म के सर्वश्रेष्ठ धर्म गुरुओं से करवाया जाना चाहिए ना की किसी राजनेता से. 13 ग्वालियर में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ चाहें तो भी कांग्रेस संभल नहीं पाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास 90 से भी कम सीटें बची हैं आगे-आगे देखिए क्या होता है. 14 वरिष्ठ अधिवक्ता व सांसद विवेक तन्खा ने कहा है कि अनुच्छेद 174 में स्पष्ट प्रावधान है कि विधानसभा के 2 सत्र में 6 महीने से ज्यादा का अंतर नहीं होना चाहिए. इसीलिए सितंबर के अंतिम सप्ताह में विधानसभा का सत्र हर हाल में बुलाना होगा. 15 सागर के ढाना रेंजर देवेश गौतम द्वारा सरपंच पति मनीराम गौंड़ का ट्रैक्टर पकड़ने के बाद छोड़ने के एवज में एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई जिससे सदमे में मनीराम की मौत हो गई. 16 इस घटना के बाद गांव के लोगों ने सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया. मौके पर पहुंचे पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने फोन पर मुख्यमंत्री से चर्चा की और वन अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर रोष जताया. 17 मध्यप्रदेश में भवन बनाने के लिए सभी इमारतों का फायर ऑडिट अनिवार्य होगा और फायर इंजीनियर की परमिशन लगेगी. इस बारे में प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि प्रदेश में भवनों में आग की घटनाओं से सुरक्षा के लिए नियमों में जरूरी संशोधन किए जाएंगे, इससे जिम्मेदारी तय होगी, कार्यवाही भी की जा सकेगी. 18 इंदौर में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के 75 वर्षीय चचेरे भाई गब्बर सिंह तोमर की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई. उन्हें रालामंडल अभयारण्य के पास उनके सरकारी क्वार्टर के सामने अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. 19 किशोरियों से यौन शोषण के आरोपी प्यारे मियां की जांच पड़ताल में पुलिस ने खुलासा किया है कि 7 साल पहले जिस फ्लैट को इनकम टैक्स में अटैच किया था प्यारे उसी में अय्याशी करता था. 20 1 जुलाई तक मध्यप्रदेश में सामान्य से ज्यादा बारिश का आंकड़ा 62ः था जो 19 जुलाई तक घटकर 5ः रह गया है, जिसके चलते प्रदेश के अनेक हिस्सों में धान की खेती को नुकसान पहुंचा है. 21 भोपाल में कोरोना संक्रमण की आपात स्थिति से निपटने के लिए अगले 4 दिन में 1150 बेड बढ़ाए जाएंगे. इनमें से 350 आरजीपीवी, 500 आईसर, 300 श्रमोदय विद्यालय में रखे जाएंगे. दैनिक भास्कर. 22 भोपाल में रविवार को 149 नए मरीज मिले. शहर में रिकवरी रेट भी घट गया है. अनलॉक - 1 में 89.76ः मरीज ठीक हो रहे थे, अब 46.14ः ठीक हो रहे हैं. 23 मध्य प्रदेश में पहली बार रविवार को 837 में संक्रमित मरीज मिलने के साथ कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या 22,600 हो गई जिनमें से 721 की मौत हो गई है और 15,311 ठीक हो गए हैं. प्रदेश में रिकवरी रेट 71ः से घटकर 67.74ः हो गया है. रविवार को डिंडोरी छोड़कर सभी जिलों में संक्रमित मिले.