Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
18-Jul-2020

#shivrajsinghchouhan #corona #bjp मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी कोरोना गया नहीं है, निश्चिंत न हों। पूरी तरह सावधान और सजग रहें। कहीं भी भीड़ न लगाएं। उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें। अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा अन्य सभी सावधानियां बरतें। जरा-सी लापरवाही भी खतरनाक हो सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल में कोरोना की पॉजिटिविटी दर लगभग 10 प्रतिशत आई है, इसे देखते हुए यहां विशेष सावधानी की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि भोपाल में सोमवार से निजी कार्यालय 50 प्रतिशत क्षमता से संचालित हों साथ ही दुकानों के बंद होने का समय रात्रि 10 बजे के स्थान पर 8 बजे किया जाए।