1 कांग्रेस विधायक सुमित्रा देवी के इस्तीफे पर प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहां है श्मुझे कोई चिंता नहीं है मुझे तो पता था कि ऐसे लोग चले जाएंगे. कोई आश्चर्य वाली बात नहीं थी मेरे लिए इनका सौदा अभी तक चल रहा है. यह विधायकों को फोन कर रहे हैं पैसे ले लो, पद ले लो. 2 सुमित्रा देवी के भाजपा में जाने पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस नेता अरुण यादव ने कहा कि उनकी नाराजगी की कोई बात नहीं थी. उन्होंने आरोप लगाया कि बड़े पैमाने पर हॉर्स ट्रेडिंग चल रही है, नए विधायकों पर दांव लगाया जा रहा है. 3 सुमित्रा देवी के खिलाफ फर्जी जाति प्रमाण पत्र का मामला जबलपुर हाई कोर्ट में विचाराधीन है. सुमित्रा देवी के एक प्रतिनिधि को नकली नोट कांड में गिरफ्तार किया गया था. 4 गुना में दलित दंपत्ति की पुलिस द्वारा पिटाई और उनके कीटनाशक पीने के मामले में पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह की अगुवाई में कांग्रेस का सदस्य दल शुक्रवार को जगनपुर क्षेत्र में पहुंचा. दल ने पीड़ितों से मिलकर बातचीत की. 5 कोरोना संकट के चलते विधानसभा का मानसून सत्र स्थगित कर दिया गया है. इस सत्र में सरकार बजट प्रस्तुत करने वाली थी. अब अध्यादेश के जरिए बजट प्रस्ताव आएगा. 6 नाबालिग से ज्यादती के आरोपी प्यारे मियां पर 25 साल से 10 करोड़ रुपए से ज्यादा का आयकर बकाया है. उसने प्रॉपर्टी के मुकाबले आय बहुत कम बताई. वह इनकम टैक्स अमले को कुत्ता छोड़ देने की धमकी देता था. इस बीच प्यारे मियां के ऐशबाग स्थित अवैध शादी हाल के साथ कोर एरिया में फ्लैट के बाहर किए गए अवैध निर्माण को भी तोड़ दिया गया. दैनिक भास्कर 7 इंदौर में मानव तस्करी दुष्कर्म आदि मामलों में आरोपी जीतू सोनी ने रिमांड के दौरान बताया कि हनी ट्रैप कांड में भोपाल के एक उच्च अधिकारी का एपिसोड निकाल देता तो आज यहां नहीं होता. 8 उज्जैन में गैंगस्टर विकास दुबे पर घोषित 5 लाख रुपए की इनामी राशि को लेकर घमासान मचा हुआ है. फूल वाले से लेकर प्राइवेट सिक्योरिटी वाले तक यह दावा कर रहे हैं कि उन्होंने ही विकास को पकड़वाया. 9 कोरोना संक्रमण के चलते व्यवसाय पर असर पड़ने के बाद मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम में कर्मचारियों के वेतन में 15 से 40ः तक कटौती का प्रस्ताव है. आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन में 50ः कटौती होगी. 10 टीकमगढ़ विधायक राजेश गिरि, उनकी पत्नी और बेटा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अब तक 7 विधायक संक्रमित हो चुके हैं. 11 भोपाल में कोरोना तेजी से फैल रहा है. बीते 4 दिन में हबीबगंज में 42, शाहपुरा में 27 और कोलार में 18 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सबसे ज्यादा 66 पॉजिटिव हबीबगंज में हैं. 12 इंदौर नगर निगम कोविड- 19 के नियमों का सख्ती से पालन करवाने के लिए सड़क पर उतर चुकी है। शनिवार को निगम की टीम लसूड़िया क्षेत्र स्थित कार शोरूम का निरीक्षण करने पहुंची। यहां पर कोविड -19 से संबंधित नियमों को लेकर जांच की। कानून का उल्लंघन करने पर स्पाॅट फाइन भी किया।