राज्य
मध्यप्रदेश में कोरोना के संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। आंकड़ों को देखते हुए सरकार भी चिंतित हो गई है। शुक्रवार को हुई सर्वदलीय बैठक में 20 जुलाई से शुरू होने वाला विधानसभा सत्र स्थिगत करने का फैसला ले गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान ने कहा कि ऐसे परिस्थितियों में सत्र चलाना उपयुक्त नहीं होगा। असामान्य परिस्थितियां है। बाकी संवेधानिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए बैठक होती रहेंगी। सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने की। 20 जुलाई से विधानसभा का सत्र शुरू होना था। वहीं 21 जुलाई को बजट भी पेश करने की तैयारी की जा रही थी।