Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
17-Jul-2020

1 मध्यप्रदेश में कोरोना के संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। आंकड़ों को देखते हुए सरकार भी चिंतित हो गई है। शुक्रवार को हुई सर्वदलीय बैठक में 20 जुलाई से शुरू होने वाला विधानसभा सत्र स्थिगत करने का फैसला ले गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान ने कहा कि ऐसे परिस्थितियों में सत्र चलाना उपयुक्त नहीं होगा। असामान्य परिस्थितियां है। बाकी संवेधानिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए बैठक होती रहेंगी। सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने की। इससे पहले 20 जुलाई से विधानसभा का सत्र शुरू होना था। वहीं 21 जुलाई को बजट भी पेश करने की तैयारी की जा रही थी। 2 प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हमारी विधानसभा में विधायकों के साथ ही करीब एक हजार लोग विधानसभा में आएंगे। सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो सकता है। ऐसी स्थिति में कोरोना की चौन तोडने के लिए यह कदम उठाया गया है। शर्मा ने कहा कि सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। 3 मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने गुरुवार को इंदौर में कहा कि भाजपा सरकार के दौरान लगाए गए छह करोड़ पौधों में जांच की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि यह पौधारोपण सही किया गया था. दैनिक भास्कर 4 प्रदेश में नगर निगम के चुनाव के लिए आरक्षण की तैयारी शुरू हो गई है. नगर निगम भोपाल के वार्डों का आरक्षण 28 जुलाई को दोपहर 3 बजे किया जाएगा. दैनिक भास्कर 5 बांस से जुड़े किसानों के लिए बनाई गई राइजोम खरीदने की शर्तों को खत्म करने के लिए कृषि मंत्री कमल पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर कहा है कि खुले बाजार में सस्ती कीमत होने के कारण इसे खुले बाजार से खरीदने की अनुमति दी जाए. दैनिक भास्कर 6 प्यारे मियां ने गोद ली गई 13 साल की बच्ची से ढाई साल तक ज्यादती की और उसका गर्भपात भी कराया था. बच्चे की सोनोग्राफी इंदौर की क्लीनिक में हुई गर्भपात भोपाल के अस्पताल में हुआ. 7 श्योपुर में मंदिर से दर्शन करके लौट रहे भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर गोपालाचार्य व उनके साथ कार में मौजूद प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य अशोक गौतम पर 4 - 5 लोगों ने लाठी और सरियों से हमला कर दिया. हमले का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है. 8 खुद को अमित शाह का निजी सचिव बताकर कई अफसरों को धमकाने वाले रीवा के अभिषेक द्विवेदी को इंदौर से गिरफ्तार किया गया है. उस पर हत्या सहित 12 मामले दर्ज हैं. 9 इंदौर के 30,000 के इनामी भू माफिया अरुण डागरिया को क्राइम ब्रांच ने जाल बिछाकर दिल्ली की एक होटल से गिरफ्तार किया है. 10 इंदौर की हाईकोर्ट खंड पीठ के रीडर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद 23 कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन करते हुए 24 जुलाई तक खंडपीठ बंद कर दी गई है. दैनिक भास्कर 11 मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। 24 घंटे में कोरोना 845 नए मामले सामने आए हैं। इसमें भोपाल में लगातार दूसरे दिन संक्रमितों की संख्या 100 का आंकड़ा पार कर गई। भोपाल शुक्रवार को 113 कोरोना संक्रमित मिले हैं। पूरे राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 20,491 पर पहुंच गया है। 12 मंडला हत्याकांड में लापरवाही बरतने पर मनेरी पुलिस चौकी प्रभारी और वहां पर तैनात तीन आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है। मंडला पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने शुक्रवार को बताया कि लापरवाही बरतने पर मनेरी पुलिस चौकी के प्रभारी और मौके पर तैनात तीन पुलिस जवानों को निलंबित किया गया है। कुल मिलाकर चार लोग सस्पेंड किए गए हैं। घटना के दिन चौकी में प्रभारी के अलावा चार जवान ही तैनात थे। 13 झांसी से भोपाल आ रही राजधानी एक्सप्रेस के एसी कोच में एक युवक 20 लाख रुपए के साथ पकड़ा गया। बिना टिकट एसी कोच में यात्रा करने पर आरपीएफ भोपाल ने उसकी तलाशी ली थी। आरोपी ने नोटों को खाना पैक किए जाने वाले एल्युमिनियम फॉयल में लपेटकर रखा था। दो-दो हजार के नोटों को छिपाने के लिए कैमिकल लगाया गया था। उसके पास से आधार और एटीएम कार्ड भी पुलिस ने जब्त किए हैं। वह दिल्ली से बेंगलूर यह नोट ले जा रहा था।