राज्य
गुना किसान के साथ हुए अमानवीय घटना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना को गंभीरता से लिया और कलेक्टर-एसपी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया । वहीं इस मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बडा बयान सामने आया है। मिश्रा का साफ कहना है कि ये मध्यप्रदेश है यहां कानून का राज है। पुलिस कानून का पालन कराएगी नहीं तो जो पालन नहीं करेगा जेल भेज देगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं। घटना क्यों हुई, कैसे हुई और इसके पीछे कौन दोषी है, इन सब बातों की जल्द रिपोर्ट देने के लिए एक टीम भोपाल से गुना रवाना कर दी गई है।