Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
16-Jul-2020

देश में पहली बार 1 दिन में कोरोना संक्रमण के 32,672 नए मामले सामने आए और पीड़ितों की संख्या बढ़कर 9,63,773 हो गई. इनमें से 24,863 की मौत हो चुकी है जबकि 6,10,430 मरीज ठीक हो चुके हैं. देश में पहली बार 1 दिन में 21,680 लोग ठीक हुए और रिकवरी रेट 63.33ः हो गया है. दिल्ली में नए कोरोनावायरस मरीज मिलना 5 गुना तक कम हो गए हैं. महाराष्ट्र में संक्रमण दर आधी हो गई है. सबसे तेज 8ः की रफ्तार से कर्नाटक में संक्रमण फैल रहा है. तेलंगाना, आंध्रप्रदेश और उत्तरप्रदेश जैसे राज्यों में संक्रमण दर 4ः से ज्यादा है. आईआईटी दिल्ली द्वारा विकसित कोरोना जांच किट बुधवार को लांच हुई. इससे कोरोना की जांच सिर्फ 399 रुपए में हो सकेगी और रिपोर्ट डेढ़ घंटे में मिलेगी. कर्नाटक सरकार कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा दान करने वाले को 5,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि देगी. कांग्रेस से अलग होकर भाजपा की मेजबानी में अपने विधायकों सहित एक होटल में रह रहे सचिन पायलट ने कहा है कि वह भाजपा में नहीं जाएंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि हाईकमान की नजरों में उन्हें गिराया जा रहा है. पायलट के तेवर पर टिप्पणी करते हुए राहुल गांधी ने कहा जिसे पार्टी छोड़ कर जाना है वह जाएगा ही, इससे नए लोगों को मौका मिलेगा. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाया कि सचिन पायलट खुद सरकार गिराने में जुटे हुए थे, 20 करोड़ रुपए का सौदा किया गया था. पायलट की बगावत रंग नहीं लाने का कारण उनके साथ जाने वाले विधायकों की संख्या में कमी है. 8 में से पांच गुर्जर विधायकों ने उनका साथ नहीं दिया. उनके तीन वफादार भी गहलोत के खेमे में चले गए. पश्चिम बंगाल में भाजपा विधायक देवेंद्र नाथ रे की संदिग्ध हालत में मौत के मामले में तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चिट्ठी सौंपी जिसमें लिखा है कि विधायक की आत्महत्या पर भाजपा राजनीति कर रही है. अमेरिका में रहकर ऑनलाइन शिक्षा हासिल कर रहे विदेशी छात्रों का वीसा रद्द करने के फैसले को ट्रम प्रशासन ने कंपनियों के दबाव में वापस ले लिया है. इस फैसले का असर 10 लाख विदेशी छात्रों पर पड़ने वाला था. जिनमें से दो लाख भारतीय छात्र हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हांगकांग स्वायत्तता कानून पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. ट्रंप का कहना है कि हांगकांग में चीन की दमन नीति को नहीं चलने दिया जाएगा. इस कानून के बाद चीन हांगकांग के जरिए निर्यात करके जो शुल्क बचाता था, उस पर रोक लगेगी और निर्यात महंगा होगा. चीन ने कहा है कि वह इस कार्रवाई का बदला लेगा. अमेरिका के पूर्वी कैलिफोर्निया के रेगिस्तानी इलाकों में रविवार को तापमान 53.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह पिछले 3 साल में इस मौसम में दर्ज किया गया धरती का सबसे अधिक तापमान है. वैज्ञानिकों ने चेताया है कि अगर कार्बन उत्सर्जन इसी रफ्तार से बढ़ता रहा तो वर्ष 2030 तक यहां तापमान 60 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन ने संयुक्त राष्ट्र के अनुमान से अलग रिपोर्ट देते हुए कहा है कि वर्ष 2100 में दुनिया की आबादी 1090 करोड़ नहीं बल्कि 880 करोड़ ही होगी. अनुमान के अनुसार 195 देशों में से 183 में आबादी कम हो जाएगी. इनमें भी 23 देशों में आबादी आधी हो जाएगी.