मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने लॉकडाउन लागू करने संबंधी सोशल मीडिया में चल रहीं खबरों को निराधार बताया है। उन्होंने ट्वीट किया है- विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों में खबर चल रही है कि मध्यप्रदेश में कल से लॉकडाउन लगाया जा रहा है। यह खबर पूर्णतः निराधार है। राज्य में लॉकडाउन को लेकर शासन द्वारा ऐसा कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है। मध्य प्रदेश में रविवार को पूर्ण रूप से लॉकडाउन 31 जुलाई तक किया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साले संजय सिंह मसानी को प्रदेश कांग्रेस का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। कांग्रेस की ओर से मसानी को प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव प्रचार-प्रसार के लिए प्रादेशिक समन्वयक और प्रभारी बनाया गया है। वे संबंधित क्षेत्रों में दौरा कर कांग्रेस प्रत्याशियों को जीत दिलाने में सहयोग करेंगे। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म के आरोप में फरार प्यारे मियां की गिरफ्तारी पर कहा कोई भी अपराधी कानून के फंदे से बच नहीं सकता। भोपाल में नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म के आरोपी प्यारे मियां को श्रीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। मध्य प्रदेश पुलिस आरोपी प्यारे मियां को लेने श्रीनगर रवाना हो गई है। मंत्रिमंडल विस्तार में प्रदेश के विंध्य क्षेत्र की उपेक्षा के बाद अब भारतीय जनता पार्टी नई रणनीति पर आगे बढ़ रही है। विंध्य के विधायक को विधानसभा अध्यक्ष बनाने की पेशकश की है। सूत्रों के अनुसार पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला को विधानसभा का अध्यक्ष बनाकर विंध्य क्षेत्र को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। विधानसभा का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होना है। सबसे पहले स्पीकर का चुनाव होगा। उपाध्यक्ष पद के लिए जबलपुर की नंदनी मरावी के नाम पर विचार चल रहा है। फिलहाल भोपाल के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा प्रोटेम स्पीकर के पद पर हैं। विंध्य क्षेत्र में केदार शुक्ला, गिरीश गौतम और राजेंद्र शुक्ल तीन मंत्री पद के प्रबल दावेदार हैं, मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब कैबिनेट में कोई गुंजाइश नहीं है। इन विधायकों ने अभी तक स्पीकर को लेकर चल रही सियासत पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है। सामाजिक न्याय एवं निरूशक्तजन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने कहा कि प्रदेश में एसिड पीड़ितों को पेंशन के साथ अब उन्हें 5 हजार रुपए प्रतिमाह आर्थिक सहायता भी दी जायेगी। पटेल ने मंत्रालय में कार्यभार ग्रहण करने के बाद निरूशक्तजन विभाग द्वारा प्रस्तुत उक्त प्रस्ताव संबंधी पहली फाइल पर सहमति दी। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा दी जाने वाली पेंशन का भुगतान समय पर किया जाए। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुना में किसान के परिवार के साथ हुई घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है कमलनाथ ने टवीट करते हुए लिखा कि ये शिवराज सरकार प्रदेश को कहाँ ले जा रही है ? ये कैसा जंगल राज है ?गुना में कैंट थाना क्षेत्र में एक दलित किसान दंपत्ति पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों द्वारा इस तरह बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज। यदि पीड़ित युवक का जमीन सम्बंधी कोई शासकीय विवाद है तो भी उसे कानूनन हल किया जा सकता है लेकिन इस तरह क़ानून हाथ में लेकर उसकी , उसकी पत्नी की , परिजनो की व मासूम बच्चो तक की इतनी बेरहमी से पिटाई , यह कहाँ का न्याय है ? कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राजस्थान में चल रहे घमासान के बाद बयान दिया। उन्होंने अपने मित्र और सहयोगी स्व. माधव राव सिंधिया और स्व. राजेश पायलट को याद करते हुए कहा उन दोनों ने पार्टी और देश के लिए इतना योगदान दिया। उनके बेटों ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्य प्रदेश और सचिन पायलट को राजस्थान में कांग्रेस ने बहुत सम्मान दिया। दिग्विजय सिंह ने कहा कि इन नौजवानों में सब्र नहीं है। पार्टी ने समय से पहले और इतने कम समय में दोनों को कहीं ज्यादा सम्मान और महत्व दिया। कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बुधवार को कहा कि राज्य में 25 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव शीघ्र कराए जाएं। पटवारी ने भोपाल में पत्रकार वार्ता में कहा कि वे निर्वाचन आयोग से सभी 25 सीटों पर उपचुनाव जल्द कराने की मांग करते हैं। शीघ्र ही पार्टी इस संबंध में विधिवत आयोग से मांग करेगी। उनका कहना है कि यदि शीघ्र चुनाव हो जाएं, और जिस दिन नतीजे आ जाएंगे। उसी दिन मौजूदा सरकार को सत्ता से बाहर होना पड़ेगा। जीतू ने दावा किया कि उपचुनाव में कांग्रेस की विजय होगी विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की चुनाव प्रबंध समिति की बैठक समिति के संयोजक और प्रदेश शासन के मंत्री भूपेंद्र सिंह की अगुवायी में संपन्न हुयी, जिसमें चुनाव की दृष्टि से अनेक विषयों पर चर्चा की गई। सूत्रों के अनुसार चुनाव प्रबंध समिति की बैठक में जिन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने हैं, उनके प्रत्येक बूथ पर समितियों के पुनर्गठन का कार्य, बूथ सम्मेलन, सेक्टर सम्मेलन, मंडल सम्मेलन और तत्पश्चात विधानसभा सम्मेलनों के कार्यक्रमों की विस्तार से चर्चा की गयी। हाल ही में मंत्री बनाए गए एंदल सिंह कंसाना ने कहा है कि राजस्थान में सचिन पायलट को हटाए जाने पर गुर्जर समाज में आक्रोश है। इसका असर प्रदेश की सियासत में भी देखने को मिल रहा है। गुर्जर समाज का प्रतिनिधित्व कर रहे मंत्री एंदल सिंह कंसाना ने ऐलान किया है कि उपचुनाव में गुर्जर समाज कांग्रेस के खिलाफ वोट करेगा, वहीं उन्होंने सचिन पायलट से जल्द जल्ज चर्चा करने की भी बात कही है। कंसाना ने यह भी कहा है कि वे सचिन पायलट से अपील करेंगे और आज-कल में ही चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सचिन का अपमान किया है। यह देश के गुर्जर समाज का अपमान है। सचिन के अपमान से मध्यप्रदेश में गुर्जर समाज में सौ प्रतिशत आक्रोश है। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सूर्य प्रताप सिह परिहार को मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष पद और गोपनीयता की शपथ बुधवार को राजभवन लखनऊ में दिलाई। राजधानी के मेदांता अस्पताल में भर्ती मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन अभी भी वेंटीलेटर पर हैं। उनका डायलिसिस किया जा रहा है। अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने यह जानकारी दी है। उल्लेखनीय है कि टंडन की हालत स्थिर बनी हुई है। वे कई दिनों से वेंटीलेटर सपोर्ट पर हैं। भगवान राम को लेकर नेपाल के प्रधानमंत्री के विवादित बयान के बाद इंदौर में संत समाज का गुस्सा फूट पड़ा। बुधवार को कम्प्यूटर बाबा की अगुवाई में संत समाज ने नेपाल के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि यह सुनकर हम स्तब्ध रह गए कि नेपाल जो भारत का विरोध करते-करते भगवान राम का विरोध करने लगा। उनके प्रधानमंत्री की बुद्धि क्या भ्रष्ट हो गई है। मंडला के बीजाडांडी थाना अंतर्गत मनेरी में एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार के पांच लोगों की बेरहमी से घर में घुसकर हत्या कर दी गई। मामला आपसी रंजिश और जमीन विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने दोनों आरोपियों से एक आरोपी को पकड़ लिया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।