विश्व नवाचार दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से खुलकर चर्चा की। जहां एक तरफ गृहमंत्री मिश्रा ने मध्यप्रदेश के नवाचार पर बात की वहीं दूसरी तरफ सियासी गतिविधियों पर भी अपनी राय रखी। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश में एफआईआर और चालान मामले में नवाचार कर देश का पहला राज्य बना है। इसके साथ ही कांग्रेस के द्वारा लगाते आरोप पर बोलते हुए मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस का काम आरोप लगाना ही रह गया है। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान में चल रहे सियासी ड्रामे पर भी खुलकर बोलते हुए गृह मंत्री ने कहा कि सचिन पायलट जागे पर बहुत देर से जागे।नरोत्तम ने कहा कि राहुल गाँधी युवाओं को उभरने नहीं देते, 75 साल के बुजुर्गों को सत्ता सौंपते हैं। काँग्रेस तो परिस्थितियों के कारण और झूठ बोलकर सत्ता में आई थी। अब जैसे मध्यप्रदेश में खुद ही टूटकर बिखर गई वैसे ही राजस्थान में टूट रही है।