Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
14-Jul-2020

1 जिले में अभी तक कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाये गये 80 व्यक्तियों में से 2 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है और 62 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके है तथा वर्तमान में जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित 16 व्यक्तियों को भर्ती कर उनका समुचित उपचार किया जा रहा है। 805 सेम्पल की जांच लंबित है 2 नगर निगम में कर्मचारियों की उपस्थिति के संबंध में एक बड़ी अनियमितता उजागर हुई है जिसमें एक महिला कर्मचारी पूरे महीने में सिर्फ दो चार दिन निगम के कार्य में उपस्थित रहती है परंतु जब उसका वेतन मस्टर में बनता है तो पूरे दिन उसे उपस्थित दिखाया जाता है। इस बीच चाहे वह जहां भी रही हो लेकिन प्रजेंट निगम में ही दिखाया गया। महिला कर्मचारी जया गुप्ता 29 दिन की कार्य व्यवस्था पर निगम के लोक निर्माण या जल प्रदाय विभाग में पदस्थ है जिसमें अन्य कर्मचारियों का आरोप है कि उक्त महिला कई कई दिन नदारत रहने के बाद भी पूरा वेतन प्राप्त कर रही है जबकि उन्हे जरूरी काम से एक दो दिन के अवकाश का भी वेतन काट लिया जाता है लिहाजा निगम में अब उस महिला की उपस्थिति और वेतन को लेकर अब सवाल खडे होने लगे हैँ बताया जा रहा है कि उस महिला पर निगम के ही इंजीनियर स्तर के किसी बड़े अधिकारी का वरद हस्त प्राप्त है। 3 छिंदवाड़ा जिले के सौसर विधानसभा में रेत का अवैध उत्खनन प्रतिदिन बढ़ता नजर आ रहा है । 1 जुलाई से रेत खनन पर प्रतिबंध लगने के बाद भी रेत माफिया नदीओ को छलनी करने में लगे हैं जिसके बाद भी इन पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। माथली खदान, जिरोला और लोहांगी खदान पर पोकलेन मशीन और डंपर का रेला जस का तस है। रेत माफिया द्वारा खुलेआम नियमों को ताक पर रखकर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। जिसके बाद भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। 4 गाड़ी चोरी करके सीज करने का एक अलग ही मामला प्रकाश में आया है जिसमें गाड़ी सीज करने के लिए गाड़ी का लॉक तोडक़र बिना गाड़ी मालिक को बताए ही ले जाना, सीज करने वालों को मंहगा पड़ गया। अब वे गाड़ी चोरी के आरोप में पुलिस की हिरासत में है। इस संबंध में सीएसपी इमलीखेड़ा निवासी उपेन्द्र की गाड़ी एमपी 28एमएम 6352का है जिसे वह पराडक़र मेडिकल स्टोर के सामने खड़ी करके वह दवा लेेने लगा तभी पहले से ही रेकी कर रहे किशन पांद्रे, रूपेश भादे, सुनील मालवीय एवं दीपक मालवीय ने गाड़ी का लॉक तोडक़र गाड़ी को पोला ग्राउंड में छिपा दिया। बाद में चोरी की रिपोर्ट लिखे जाने के बाद पुलिस टीम थाना प्रभारी मनीष राज सिंह भदौरिया के नेतृत्व में हरकत में आई तो मनीष राज सिंह भदौरिया, एएसआई राघवेंद्र उपाध्याय, हेड कांस्टेबल धनाराम साहू व रवि पवार, कांस्टेबल उत्तम सिंह, राहुल शर्मा, अभिषेक मिश्रा, की टीम ने एक सप्ताह के अंदर ही उक्त चोरी गई बाइक सहित चारो आरोपियों को पकड़ लिया। 5 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवम सांसद नकुल नाथ के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी के अगुवाई में जोन क्रमांक एक की बैठक हुई जिसमे संगठन को लेकर नए पदाधिकारियो को लेकर और आने वाले भविष्य की रणनीति को लेकर चर्चा हुई। बैठक में पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, कांग्रेस जिला अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, नगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 6 जिले में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है ऐसे में जिले के कई तहसीलों में अब भी सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है साथ ही मास्क लगाने से भी काफी लोग बच रहे हैं। जुन्नारदेव नगर की थोक सब्जी मंडी सहित बाजार, बैंक जैसे कई पब्लिक प्लेसों में लोग नियमों का उल्लंघन करते देखे जा रहे हैं। जबकि हाल ही में जुन्नारदेव क्षेत्र से ही पांच नए मरीज मिले हैँ जिनका उपचार जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन में चल रहा है। 7 मध्यप्रदेश शासन अनुसूचित आयोग के सदस्य एवं राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त गुरचरण खरे का नवेगांव क्षेत्र में प्रथम आगमन पर जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। ग्राम पंचायत हिरदागढ़ घानाउमरी ,मंकूघाटी, खुमकॉल ,जंम्बाकिराडी, ग्राम पंचायतों में स्वागत कर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुनीलाल परतेती, विजय सूर्यवंशी, सुनील यदुवंशी, मुकेश सक्सेना, गोकुल यदुवंशी, घनश्याम, दुर्गा यदुवंशी, राकेश गुप्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। 8 जुन्नारदेव नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष यशदीप साहू द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र भेजकर मांग की है कि पुलिस आरक्षक के स्वीकृत पदों को 42 सौ से बढ़ाकर 15 हजार तक किया जाए। साथ ही इन पदों में प्रदेश के युवाओं को मौका दिया जाए। और आरक्षक पद में भर्ती के लिए आयुसीमा भी एक दो साल बढ़ाई जाए। नगर युवा कांग्रे्रस ने पत्र में नगर के करीब दो सौ अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर करवाकर सीएम को भेजा है। 9 कलेक्ट्रेट पहुंचकर सौरभ ठाकुर के नेतृत्व में युवक कांग्रेस द्वारा कालेज के छात्र छात्राओं क ो दिए जाने वाले जनरल प्रमोशन के बारे में स्थिति स्पष्ट किए जाने की मांग की। उन्होने बताया कि मप्र सरकार ने जनरल प्रमोशन के लिए आदेशित तो कर दिया परंतु लागू नहीं किया जिससे विद्यार्थियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। 10 सहकारिता समिति कर्मचारी की ओर से शासन एवं प्रशासन को अल्टीमेटम जारी किया गया है। उनका आरोप है कि शासन एवं प्रशासन उनके ऊपर दबाव डाल रहा है कि सेल्समैन घर घर जाकर यूरिया वितरित करें जबकि कोरोना काल में ऐसा संभव नही है। इस संबंध में जिला अध्यक्ष गोविंद ओप्टे ने बताया कि वर्षों से अपना काम ईमानदारी से कर रहे हैं फिर भी हमें प्रताडि़त किया जा रहा है। जबकि यूरिया का ही संकट है जितना हमें प्राप्त हुआ वितरण कर रहे हैं। 11 महात्मा गांधी ग्राम सेवा के अंतर्गत महिलाओं को आज प्रशिक्षण दिया गया जिसमें मनरेगा में कार्य करने वाले मजदूरों को मजदूरी के पैसे के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े इन्हीं महिलाओं के माध्यम से उन्हें एकमुश्त राशि मिल सके इन सब बातों को लेकर जिला पंचायत में आज बैठक रखी गई थी। 12 सोनू साहू (केवलारी) ने अपने पुत्र अथर्व साहू का जन्मदिवस व्रद्धा आश्रम में साड़ी , पैजामा कुर्ता , मास्क एवं खदय सामग्री , मिठाई बाँट कर मनाया ....उन्होंने बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए अथर्व के उज्वल भविष्य की कामना की प्रथना की ..इस अवसर पर दादा रूपराम साहू,पूनम साहू, ड़ा बलराम साहू ,सोनू साहू , मोनु साहू, बड़े पापा शमुलचंद साहू ,अंशुल शुक्ला अध्यक्ष ब्राह्समाज युवा प्रकोष्ठ,प्रतीक शुक्ला अध्यक्ष छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ ,संजय जैन,आशुतोष डागा आदि उपस्थित रहे। 13 कोयला चोरी रोकने में डब्ल्यूसीएल ने अब सफलता हासिल करनी शुरू कर दी है। कोयले की चोरी एवम अवैध उत्खनन को मोहन कालरी मोआरी प्रबंधन ने ध्वस्त, कर दिया है। विगत कई माह से मोहन कालरी, मोआरी हिंगलॉज देवी मंन्दिर के पीछे चोरो के द्वारा लूका छिपि करते हूए बोरी के द्वारा भर कर चोरी से कोयला चोरी करते थे। जिनको रोक पाना बडा मूशकिल ही नहीं कठिन हो गया था। परन्तु मैनेजमेंट ने इस गंभीरता से लिया और चोरों के जूगाड को उप क्षेत्रिय प्रंबधक काशलीवाल , एवं अरूण शर्मा, ने मिल कर अवैध चोरी की जगह को जे सीबी. लगा कर बन्द कर दिया गया है। हिगंलाज मन्दिर के पीछे की खंती, कस्तूरबा की खंती को पुराव करवा कर चोरो की चोरी का जूगाड बंन्द करवा दिय्या गया । 14 डीपीसी जी एल साहू ने हमारा घर हमारा विद्यालय की तुर्कीखापा में समीक्षा करते हये पालकों,बालकों एवं शिक्षकों सेघर घर पहुँचकर अकादमिक चर्चा की। जिला परियोजना समन्वयक जी.एल. साहू द्वारा मोहखेड़ विकासखण्ड के तुर्कीखापा ग्राम में निरीक्षण किया गया । जिसमें कक्षा 1 से कक्षा 8 तक नए छात्रों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तक का वितरण भी किया गया। उन्होंने घर- घर जाकर पालकों से मोबाइल पर प्राप्त कंटेंट की भी जानकारी ली। 15 जिला पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद द्वारा माह जनवरी 2020 में संस्था की वेबसाइट के माध्यम से विभिन्न केटेगरी में ऑनलाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी । इस प्रतियोगिता में 234 प्रतिभागियों ने भाग लिया था जिसमें से उत्कृष्ट 10 प्रतिभागियों को आज कलेक्टर एवं जिला पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद के अध्यक्ष सौरभ कुमार सुमन द्वारा कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में प्रशस्ति पत्र और दो-दो हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदाय की गई। 16 ग्राम पंचायत घाट परासिया के ग्राम रोजगार सहायक दुर्गेश चौरे को अपने कार्य में लापरवाही करने पर उसे उसके पद से बर्खास्त कर दिया गया है। उसकी सेवा समाप्ति के पूर्व उसे करीब आधा दर्जन से अधिक बार नोटिस दिया गया था। सीईओ सीएल मरावी ने बताया कि उक्त रोजगार सहायक जनपद पंचायत की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में 20-25 सप्ताह से उपस्थित नहीं हो रहा था और अधिकतर समय ग्राम के कार्यों की जगह नशे में ही धुत रहता था। जिसके कारण शासन की योजनाए प्रभावित हो रही थी।