मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार सुबह विशेष विमान से भोपाल पहुंचे। इसके बाद वे सीधे पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती से मिलने उनके बंगले पर पहुंचे। उमा भारती ने उनका तिलक लगाकर स्वागत किया। इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है। सिंधिया ने मीडिया से चर्चा में बताया कि उन्होने उमा भारती से भोपाल प्रवास के दौरान उनके निवास पर पहुंचकर भेंट की तथा आशीर्वाद लिया। वहीं उमा भारती ने मीडिया से बातचीत में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा उन्होने कहा कि राजस्थान में जो कांग्रेसी सरकारें गिर रही हैं उसका कारण राहुल गांधी की ईर्ष्या है, वह ज्योतिरादित्य और सचिन पायलट से जलते हैं. गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश दौरे में आ रहे हैं। सिंधिया, सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ देवास जिले की हाटपिपल्या विधानसभा सीट और आगर मालवा विधानसभा सीट से उपचुनाव का आगाज करेंगे।