Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
14-Jul-2020

1ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार सुबह विशेष विमान से भोपाल पहुंचे। इसके बाद वे सीधे पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती से मिलने उनके बंगले पर पहुंचे। उमा भारती ने उनका तिलक लगाकर स्वागत किया। इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है 2मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। वर्चुअल रैली के बाद अब भाजपा नेता सीधे जनता के बीच पहुंचेंगे। ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम शिवराज सिंह चौहान पहली बार भोपाल के बाहर किसी कार्यक्रम में एक साथ शिरकत करेंगे। ज्योतिरादित्य सिंधिया आज मध्यप्रदेश दौरे में आ रहे हैं। सिंधिया, सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ देवास जिले की हाटपिपल्या विधानसभा सीट और आगर मालवा विधानसभा सीट से उपचुनाव का आगाज करेंगे। 3 धार जिले में पूर्व केंद्रीय मंत्री और जिला कांग्रेस अध्यक्ष के बाद धार विधायक विक्रम वर्मा भी कोरोना पॉजिटिव हैं। उनके गनमैन और ड्राइवर भी पॉजिटिव मिले हैं। इनके अलावा जिले में अन्य 7 लोग भी संक्रमित पाए गए। विधायक नीना वर्मा की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन बाद में जांच करवाने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हालांकि उनका स्वास्थ्य बेहतर है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरसी पनिका ने विधायक के संक्रमित होने की पुष्टि की है। 4प्रदेश में सोमवार को एक दिन में रिकॉर्ड 22 हजार 261 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें से 248 सैंपल रिजेक्ट हो गए। 21 हजार 686 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई। एक दिन में सबसे ज्यादा 575 लोग संक्रमित आए हैं। सोमवार को हर 39 टेस्ट में से एक पॉजिटिव पाया गया। पॉजिटिव रेट 2.58ः रहा। अब एक बार फिर मध्यप्रदेश में लॉकडाउन करने को लेकर सोच-विचार शुरू हो गया है। ग्वालियर में तो एक दिन में 110 मरीज मिले, जबकि इंदौर में 92 और भोपाल में 88 संदिग्ध पॉजिटिव निकले। ग्वालियर में 7 दिन के लिए कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है। शिवपुरी और भोपाल के इब्राहिमगंज में एक सप्ताह का लॉकडाउन भी कर दिया गया है। इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस बार सभी को त्योहार घर पर ही मनाना होंगे। 5 राज्य सरकार ने होशंगाबाद समेत मंडला, अशोकनगर, उज्जैन और आगर मालवा जिलों की रेत खदानों के लिए दूसरी बार शुरू की गई ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया रोक दी है। 11 जुलाई को टेंडर भरने का आखिरी दिन था और 13 जुलाई को टेंडर खोले जाने थे, लेकिन इससे दो दिन पहले ही मप्र स्टेट माइनिंग कॉर्पोरेशन ने टेंडर प्रक्रिया निरस्त करने के आदेश जारी किए हैं। 6 लॉकडाउन के 70 दिन यानी 22 मार्च से 31 मई के बीच राजधानी में 63 लोगों ने खुदकुशी की है। यानी तकरीबन हर दिन एक खुदकुशी। कोरोना के संक्रमण से पहली मौत 6 अप्रैल को हुई थी। इसके अगले 70 दिनों में कोरोना से 74 मौत हुई हैं। दोनों ही आंकड़े चौकाने वाले हैं। क्योंकि लॉकडाउन के बीच खुदकुशी करने वालों में 29 लोग ऐसे हैं, जिनकी उम्र नौकरी-पेशा वाली है। जानकार मानते हैं कि लॉकडाउन के दौरान लोगों ने ज्यादा अवसाद महसूस किया। महिलाओं द्वारा जान देने की घटनाएं भी आम दिनों के मुकाबले ज्यादा हैं। 7किडनी का उपचार कराने जा रहे एक युवक को पुलिसकर्मी ने पट्टे से बेरहमी से पीट दिया। सरेराह पुलिस को इस तरह युवक की पिटाई करते हुए देख आसपास मौजूद कुछ लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया। देखते-देखते ही वीडियो वायरल हो गया। मामले की सूचना एसपी विपुल श्रीवास्तव को मिली और उन्होंने इस शर्मनाक घटना पर तत्काल एक्शन लेकर मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया। 8मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि 2 जुलाई को मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ, उसके बाद रोज तारीख पर तारीख और लंबे मंथन के बाद विभागों का वितरण हुआ. उन्होंने कहा कि अब पता नहीं विष के इस मंथन में किसके हिस्से में क्या आया, किसने क्या पाया, क्या खोया और किसने क्या समझौता किया. 9महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने पद संभालते ही कहा कि राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्तियां रद्द होंगी. उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने अल्पमत में रहते हुए यह नियुक्तियां की थी. 10पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने उज्जैन में कहा कि मध्य प्रदेश - राजस्थान में जो कांग्रेसी सरकारें गिर रही हैं उसका कारण राहुल गांधी की ईर्ष्या है, वह ज्योतिरादित्य और सचिन पायलट से जलते हैं. 11भोपाल नगर निगम ने अखबार मालिक प्यारे मियां का गिन्नौरी स्थित अफकार शादी हाल सोमवार को तोड़ दिया. प्यारे मियां पर 13 से 17 साल की किशोरियों को फंसाकर उनका यौन शोषण करने का आरोप है. शासन ने प्यारे मियां का मकान आवंटन और अधिमान्यता निरस्त कर दी है. 12 भोपाल में सोमवार को 103 नए संक्रमित मिलने के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 3,926 हो गई. जिनमें से 2,841 ठीक हो चुके हैं. जबकि 123 की मौत हो चुकी है. 13 मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस बेकाबू होने के बाद गणेश - दुर्गा पंडाल नहीं लगाने का फैसला किया गया है. प्रतिमाएं भी छोटी होंगी. बकरीद घर पर मनाई जाएगी. त्योहारों के लिए नई गाइडलाइन एक-दो दिन में जारी होगी. दैनिक भास्कर 14 भोपाल में पुलिस, नगर निगम, स्वास्थ्य कर्मी और मीडिया कर्मियों के बीच कोरोनावायरस फैल रहा है. जुलाई में 48 पुलिसकर्मी, 25 मीडियाकर्मी, 14 स्वास्थ्यकर्मी, 12 निगमकर्मी, 10 मंत्रालय कर्मी संक्रमित हुए