मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा प्रदेश में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है। हम शीघ्र ही सभी के सहयोग से प्रदेश में कोरोना को पूर्ण रूप से परास्त करेंगे। मुख्यमंत्री ने आज ग्वालियर में जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में कोरोना की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, इमरती देवी, भारत सिंह कुशवाह, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा रविवार तक हो जाएगा। मुख्यमंत्री से विभाग बंटवारे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि कल यानी रविवार को होगा। चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद चौहान का यह पहला ग्वालियर दौरा था। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने पार्टी से नाराजगी की खबरों के बीच आज एक ट्वीट किया है। ट्वीट को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। ट्वीट में पवैया ने कहा है कि 'मध्य प्रदेश के नए मंत्री जब ग्वालियर आएं तो वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि पर फूल चढ़ाने क्यों नहीं गए? याद रखें यह प्रजातंत्र और मंत्री परिषद शहीदों के लहू से ही उपजे हैं, इतना तो बनता है।' पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ने ट्वीट कर कहा कि "मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के 8 दिन पूरे हुए। विभाग आवंटन के लिए सीएम का वर्कआउट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। क्या टाइगर नख-दंत विहीन, दीन-हीन हो चुका है? देखते हैं कौन अपनी टेरेटरी छोड़कर भागता है।" मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए सियासी घमासान तेज हो गया है। यूपी के गैंगस्टर विकास दुबे की गिरफ्तारी पर सवाल खड़े करने के बाद अब कांग्रेस ने रीवा के सोलर प्लांट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। शुक्रवार को मोदी ने रीवा के सोलर प्लांट का उद्घाटन करते हुए इसे एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट बताया था। इसके बाद वह कांग्रेस के निशाने पर आ गए। पार्टी ने ट्वीट किया- मोदी के झूठ में हुई बढ़ोतरी। इसके बाद भाजपा ने भी पलटवार करते हुए ट्वीट किया- जब किसी पार्टी की कमान मंदबुद्धियों के हाथ में आ जाती है, तो क्या पूरी पार्टी मंदबुद्धि हो जाती है? राजधानी भोपाल में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह के पोस्टर इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह को पोस्टर में मध्यप्रदेश का भावी मुख्यमंत्री बताया गया है। इस पोस्टर को लेकर अब सियासत तेज हो गई है।पोस्टर पर सियासी संग्राम शुरू हो गया है। जयवर्धन सिंह ने कहा- ये पोस्टर कांग्रेस ने नहीं भाजपा के लोगों ने लगाये है। कमल नाथ जी मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री थे, तीन महीने बाद वह वापिस मुख्यमंत्री बनेंगे। सत्ता के लालच का युद्ध जो भाजपा में चल रहा है। उससे ध्यान भटकाने का यह प्रयास है। उन्होंने कहा षड्यंत्र के ख़िलाफ़ मैं FIR दर्ज करवा रहा हूं। टाइगर शब्द को लेकर मध्य प्रदेश में लगातार सियासत और बयानबाजी जारी है। टाइगर विभाग में अब देवास-शाजापुर सांसद महेंद्र सोलंकी भी मैदान में कूद गए है। सांसद सोलंकी ने बड़ा बयान देते हुए कहा की कांग्रेस के सारे टाइगर अब भाजपा में आ गए हैं। सर्कस के सारे टाइगर कांग्रेस में बचे हैं। उन्होंने कहा कि कौन जंगल ओर कौन सर्कस का टाइगर है, यह तो आने वाले समय में विधानसभा की 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के नतीजों से पता चल जाएगा। इंदौर जिले में कोरोनावायरस का संक्रमण एक बार फिर पैर पसारने लगा है। 1 जून से अनलॉक हुए शहर में पहली बार एक ही दिन में कोरोना के 89 मरीज सामने आए। पिछले करीब डेढ़ महीने में इतनी बड़ी संख्या में मरीज सामने नहीं आए। इससे पहले 6 जुलाई को भी 78 मरीज सामने आए थे। जितने भी नए मरीज आ रहे हैं, उनमें ज्यादातर नए इलाकों या शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में मिल रहे हैं। वही भोपाल में भी 80 से ऊपर कोरोना के मरीज मिले है l यूपी के गैंगस्टर विकास दुबे के मारे जाने के बाद शहडोल में उसके साले की पत्नी पुष्पा ने यूपी एसटीएफ से पति और बेटे को छोड़ने की गुहार लगाई है। पुष्पा ने कहा कि बेटा आदर्श अभी 12वीं क्लास में पढ़ रहा है। डर है कि कहीं यूपी पुलिस उसे किसी मामले में न फंसा दे। अब विकास मारा गया है। इसलिए उसके बेटे और पति को एसटीएफ को छोड़ देना चाहिए। दरअसल, शहडोल बुढ़ार कस्बे में विकास का साला ज्ञानेंद्र अपने परिवार के साथ रहता है। उसके दो बेटे हैं। यहां उसका भूसे का कारोबार है। यूपी पुलिस सोमवार को उसके बेटे आदर्श और मंगलवार को ज्ञानेंद्र को उठा ले गई थी। मध्यप्रदेश में 2 दिन बाद 13 जुलाई की शाम से बारिश शुरू हो जाएगी। 3 दिन तक प्रदेश में जमकर पानी गिरेगा। कहीं-कहीं 50 मिमी से भी ज्यादा बारिश हो सकती है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ममता यादव ने बताया कि अभी द्रोणिका हिमालय के तराई में चली गई है। ऐसे में इसकी ऊंचाई अधिक होने के कारण मध्य क्षेत्र में बारिश नहीं हो रही है। सोमवार से दोणिका करीब डेढ़ किमी ऊपर आ जाएगी, उसके बाद से मध्य प्रदेश में बारिश होने लगेगी। शाम के बाद बारिश का दौरा शुरू हो जाएगा। 13 जुलाई से 15 जुलाई के बीच मध्य प्रदेश के लगभग सभी संभागों में भारी बारिश होगी।