1मध्यप्रदेश की राजधानी #भोपाल में शनिवार को एक दिन में रिकॉर्ड 86 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले मंगलवार को 86 #कोरोना संक्रमित मिले थे। हालांकि, इससे पहले पिछले महीने दो दिन सबसे ज्यादा लगातार 78-78 मरीज मिले थे। अब राजधानी में संक्रमितों की संख्या 3503 पर पहुंच गई। सैनिक कॉलोनी बैरागढ़ में 9 लोग पॉजिटिव पाए गए। 2मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री #उमाभारती के गैंगस्टर विकास दुबे की गिरफ्तारी पर पूछे गए सवालों पर अब सियासत शुरू हो गई। पूर्व मुख्यमंत्री #दिग्विजय ने कहा है कि भाजपा में कौन है- जो उमाभारती के सवालों के जबाव देगा। उमा के सवालों ने शिवराज सरकार की टेंशन बढ़ा दी है। 3#इंदौर. जिले में कोरोनावायरस का संक्रमण एक बार फिर पैर पसारने लगा है। 1 जून से अनलॉक हुए शहर में पहली बार एक ही दिन में कोरोना के 89 मरीज सामने आए है। पिछले करीब डेढ़ महीने में इतनी बड़ी तादाद में मरीज सामने नहीं आए। हालांकि इससे पहले 6 जुलाई को भी 78 मरीज सामने आए थे। 4कोरोना के बढ़ते मामलों काे देखते हुए जिला प्रशाासन ने भोपाल में 31 जुलाई तक हर रविवार को कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। यानी सभी बाजार, कार्यालय, प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहेंगे। हालांकि दूध पार्लर, मेडिकल स्टोर, अस्पताल, इमरजेंसी सर्विस से जुड़ा परिवहन, रात में बाहर से आने वाले लोगों पर यह अादेश लागू नहीं हाेगा। सिर्फ लोगों के बेवजह बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी। उल्लंघन पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।j 5मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री #कमलनाथ ने कहा है कि गैंगस्टर विकास दुबे का अंत हुआ यह अच्छी बात है लेकिन कौन सा ऐसा राजनीतिक संरक्षण उसे प्राप्त था जिसके कारण यह सब इतनी आसानी से संभव हुआ. कमलनाथ ने इस मामले में सरकार से कई सवाल पूछे हैं, जिनमें विकास के यूपी से उज्जैन तक पहुंचने और महाकाल मंदिर की सुरक्षा को भेजने संबंधी सवाल हैं. 6मुख्यमंत्री #शिवराजसिंहचौहान ने अंबाह सीट की वर्चुअल रैली में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से पांचवां सवाल पूछा है कि किसानों की कर्ज माफी घोषणा के दिन से क्यों नहीं की गई. दैनिक भास्कर 7केंद्रीय कृषि मंत्री #नरेंद्रसिंहतोमर ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार पहले भी रही, लेकिन जितना भ्रष्टाचार कमलनाथ सरकार में हुआ वैसा कभी नहीं हुआ. पत्रिका 8#जबेरा से भाजपा विधायक #धर्मेंद्रसिंहलोधी ने नौरादेही अभ्यारण में मछली का शिकार करने के दौरान गिरफ्तार हुए झोलाछाप डॉक्टर पंकज विश्वास व उनके साथी को छुड़ाने के लिए रेंजर से बदतमीजी की 9#पिछोर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी #प्रीतमसिंहलोधी ने कहा है कि पिछोर में पदस्थ अधिकारी कांग्रेस विधायक के पी सिंह के चमचे हैं इसलिए हमारे कार्यकर्ताओं पर झूठे प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं. 10मध्यप्रदेश में शुक्रवार को 316 नए संक्रमित मिलने के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 16,657 हो गई. इनमें से 12,481 ठीक हो चुके हैं. 638 की मौत हो गई है.