Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
10-Jul-2020

1#कानपुर के #बिकरू गांव में सीओ समेत 8 पुलिस वालों की हत्या करने वाला गैंगस्टर #विकास दुबे शुक्रवार सुबह एनकाउंटर में मारा गया। #यूपी एसटीएफ की टीम उसे उज्जैन से कानपुर ले जा रही थी, लेकिन शहर से 17 किमी पहले बर्रा थाना क्षेत्र में सुबह 6:30 बजे काफिले की एक कार पलट गई। विकास उसी गाड़ी में बैठा था। आईजी मोहित अग्रवाल ने सिर्फ यह कहा कि प्रेस कॉफ्रेंस करेंगे। उसमें पूरी डिटेल देंगे। 2#देश में गुरुवार को 27,045 नए मरीज मिलने के साथ #कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 7,87,463 तक पहुंच गई. इनमें से 21,593 की मौत हो चुकी है जबकि 4,93,333 मरीज ठीक हो चुके हैं. 3देश में रिकवरी रेट 63% हो गया है 2 माह में सबसे ज्यादा 55% तक रिकवरी गुजरात और #मध्यप्रदेश में बढ़ी है. रिकवरी रेट बढ़ने की सबसे तेज रफ्तार #भारत में है. 4कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए #उत्तरप्रदेश सरकार ने शुक्रवार रात 10 बजे से राज्य में 3 दिन का टोटल लॉकडाउन घोषित कर दिया है. बिहार - बंगाल - ओडिशा के कुछ क्षेत्रों में लॉकडाउन शुरू हो गया है. 5देश की विभिन्न अदालतों ने राज्य सरकारों के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा है कि लॉकडाउन के दौरान #ऑनलाइन क्लास को रोकना शिक्षा के मूल अधिकार में दखल है. 6सुप्रीम कोर्ट ने प्रवासी मजदूरों की खराब हालत के लिए महाराष्ट्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि राज्य में प्रवासी मजदूर बेहाल हैं, आपके दावे गलत हैं. 7#लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के दोनों ओर जमा चीन और भारत के सैनिक तीन चरणों में हटाए जाएंगे. अगले 20 दिनों में दोनों देशों के 40 - 40 हजार सैनिक और सामान हटेगा. 8प्रवर्तन निदेशालय ने संदेसरा बंधुओं के स्वामित्व वाली #स्टर्लिंग बायोटेक कंपनी बैंक धोखाधड़ी एवं धन शोधन मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से 7 घंटे तक पूछताछ की. 9दुनिया भर में कोरोनावायरस से ग्रसित लोगों की संख्या बढ़कर 1.23 करोड़ हो गई है. 5.53 लाख से अधिक की मौत हो चुकी है. 71.02 लाख ठीक हो चुके हैं. हर दिन दो लाख से अधिक मरीज मिल रहे हैं. 10परमाणु हथियार बनाने वाली #अमेरिकी संस्था ने कहा है कि उसके मौजूदा हथियार पुराने हो चुके हैं इसलिए इनको बदलने के लिए नए परमाणु बम बनाए जाएंगे. 2 लाख एकड़ में 30 साल से बंद पड़ी फैक्ट्री में 70 हजार करोड़ रुपए खर्च करके परमाणु हथियार बनाए जाएंगे.