Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
09-Jul-2020

शराब कंपनी सोम के संचालक और जाने माने शराब कारोबारी जगदीश अरोड़ा और उनके भाई अजय अरोड़ा को सैनिटाइजर पर टैक्स चोरी के मामले में डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (डीजीजीआई) की 28 घंटे से चल रही पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें बुधवार रात मेडिकल के लिए जेपी अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनकी और उनके भाई की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें वहीं आईसीयू में भर्ती कर लिया गया। डीजीजीआई के एडिशनल डायरेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि अरोड़ा की कंपनी ने बिना बिल और बिना जीएसटी चुकाए 25 करोड़ रुपए का सैनिटाइजर बेच दिया था। सैनिटाइजर पर 18% जीएसटी लगता है। गौरतलब है कि यह कार्रवाई पिछले 10 दिनों से चल रही थी। अरोड़ा ने कोरोना संक्रमण फैलने के बाद बंद पड़ी अपनी डिस्टलरीज में शराब की जगह सैनिटाइजर का उत्पादन किया था।