1#मध्यप्रदेश के #उज्जैन में गुरुवार सुबह #उत्तरप्रदेश के #गैंगस्टर #विकासदुबे की गिरफ्तारी हो गई। उसने 2 जुलाई को कानपुर के बिकरु गांव में गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग की थी, इसमें 8 पुलिसवाले मारे गए थे। गिरफ्तारी के बाद जहां भाजपा अपनी सरकार की पीठ ठोंकने में लगी है, वहीं कांग्रेस इसे सरकार की नाकामी बता रही है। पूर्व मुख्यमंत्री #दिग्विजयसिंह ने कहा ‘यह तो उत्तरप्रदेश पुलिस के एनकाउंटर से बचने के लिए प्रायोजित सरेंडर लग रहा है। मेरी सूचना है कि मध्यप्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के सौजन्य से यह संभव हुआ है। जय महाकाल।’ 2प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. #नरोत्तममिश्रा ने कहा कि उत्तरप्रदेश के #कानपुर जिले में आठ पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों की हत्या की घटना के बाद से ही पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश को हाईअलर्ट पर रखा गया था और पुलिस की निगाह अपराधियों की गतिविधियों पर थी। वे उज्जैन की महाकाल पुलिस चौकी क्षेत्र से सुबह विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद यहां मीडिया के सवाल के जवाब में यह बात कही। ि 3मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री #कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के मूंग और मक्का उत्पादक किसानों को उनकी उपज समर्थन मूल्य पर खरीदने की मांग की है. कमलनाथ ने मुख्यमंत्री #शिवराजसिंहचौहान को पत्र लिखकर कहा है कि उचित भाव ना मिलने से प्रदेश के किसान परेशान हैं. मक्के के मूल्य में गिरावट आई है. 4कांग्रेस नेता #गोपीलालभारती ने भोपाल की विशेष अदालत में भाजपा सांसद #ज्योतिरादित्यसिंधिया के खिलाफ परिवाद दायर करते हुए आरोप लगाया है कि उन्होंने नामांकन पत्र में अपने खिलाफ लगे मुकदमों की जानकारी छुपाई थी. 5सरकार गिराने के सवाल पर छात्रा को ट्रोल किए जाने के मामले में पुलिस द्वारा शिकायती आवेदन ना लेने पर मध्यप्रदेश महिला आयोग ने संज्ञान लिया है और इस संबंध में डीजीपी से रिपोर्ट मांगी है. इस बीच #तुलसीरामसिलावट से सवाल पूछने वाली इस युवती की शिकायत पर पुलिस ने 3 दिन बाद उसे ट्रोल करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इस मुद्दे को लेकर #भोपाल में #महिलाकांग्रेस ने प्रदर्शन भी किया 6मध्यप्रदेश में #मंत्रिमंडल गठन के 7 दिन बाद भी विभागों के वितरण पर सस्पेंस है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आबकारी, जल संसाधन, परिवहन और राजस्व विभाग मांगे हैं. उधर भाजपा वे विभाग ही देना चाहती है जो पिछली सरकार में ज्योतिरादित्य गुट के पास थे. ज्योतिरादित्य राष्ट्रीय अध्यक्ष #जेपीनड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री #बीएलसंतोष से बात कर रहे हैं. 7भाजपा के मंत्री #गोपालभार्गव ने कहा है कि यह कोई साधु संतों की जमात नहीं है, सभी की अपनी महत्वाकांक्षाएं होती हैं, इसलिए विभागों के आवंटन में देरी हो रही है. 8पूर्व मंत्री #अजयविश्नोई ने कहा है कि पहले मंत्रियों की संख्या और अब विभागों का बंटवारा, मुझे डर है कि कहीं पार्टी का आम कार्यकर्ता नेता की बेज्जती से नाराज ना हो जाए. 925 करोड़ रुपए के सैनिटाइजर बिना टैक्स के बेचने के मामले में #सोमडिस्टलरीज के संचालक #जगदीशअरोड़ा और उनके भाई #अजयअरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया बाद में उन्हें जेपी अस्पताल में भर्ती किया गया. 10#भोपाल में #जाटखेड़ी और #मंगलवारा में फिर से 4 - 4 नई पॉजिटिव मिले. शहर में संक्रमण रोकने के लिए अब तक 9.50 लाख लोगों का सर्वे किया गया है.