राज्य
मप्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने सरकार को चिंता में डाल दिया है। प्रदेश में जब से अनलॉक किया गया है, तब से कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसको देखते हुए सरकार ने रविवार को पूरे प्रदेश में लॉकडाउन की घोषणा की है। यानी रविवार को पूरा मप्र बंद रहेगा। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि किल कोरोना अभियान के तहत यह निर्णय लिया गया है कि रविवार को लॉकडाउन रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना पूरी तरह नियंत्रण में है। लेकिन दूसरे प्रदेश से लोगों के आने से यहां संक्रमण बढ़ रहा है। इसलिए रविवार को पूरा प्रदेश बंद रहेगा।