मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बुधवार को सांवेर विधानसभा की वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कि कर्ज माफी का वादा करने वाली कांग्रेस की सरकार ने सवा साल के अपने कार्यकाल में सिर्फ छह हजार करोड़ का कर्ज माफ किया। इसके लिए भी सरकार ने सहकारी बैंकों की जान ले ली और आधा बोझ उन पर डाल दिया। इससे ज्यादा तो हमारी सरकार ने अपने कार्यकाल में किसानों को फसलों का मुआवजा दे दिया है। वहीं रैली को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी संबोधित किया उन्होने कहा कि कि चीन कभी खुद को सुपर पावर मानता था। लेकिन आज का भारत एक नया भारत है। हमारी सेना के जवान आत्मविश्वास से भरे हुए है। बार्डर पर सेना के हमारे रणबांकुरों ने चीन को करारा जवाब दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की कूटनीति के कारण आज चीन को भी पीछे हटना पड़ा है।