राज्य
शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा कार्यालय में चुनाव प्रबंधन समिती की बैठक भी ली । बैठक में सीएम शिवराज ने कहा कि अब दूरियां मिटा दो दिल मिलाकर काम करो । जिसको लेकर भूपेद्रं सिंह ने कहा कि बहुत बड़ी संख्या में कांग्रेस के लोग भाजपा में आए है इसके पहले तक हम प्रतिदंदी थे इसलिए हम दिल मिलके काम करे यह सीएम का कहना है।