Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
07-Jul-2020

1#मध्यप्रदेश मौसम विभाग ने आगामी तीनों तक दिन #भारीबारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने इस संबंध में प्रदेश के तीन संभागों के 14 जिलों में खासतौर पर भारी बारिश की #चेतावनी जारी की है। दरअसल, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में एक बार फिर सक्रीय हुए #मॉनसून का असर मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में दिखाई देगा। 2#कांग्रेसप्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री #कमलनाथ मंगलवार को उज्जैन में महाकाल के दर्शन के बाद बदनावर जाकर चुनावी अभियान का #शंखनाद करेंगे. 3कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी #मुकुलवासनिक ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी छोड़ने पर कहा है कि नेताओं के आने जाने से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता. वासनिक ने कहा कि ग्वालियर और चंबल संभाग में पार्टी के पास नेताओं की कमी नहीं है. 4मध्यप्रदेश में विधानसभा #उपचुनाव को लेकर सियासत जोरों पर है। इस बार पूर्व मंत्री #जीतूपटवारी ने उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर विकास दुबे के नाम पर राजनीति शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि मैं 6 साल से देश में ‘विकास’ खोज रहा था, लेकिन वह योगी के प्रदेश में मिला है। उन्होंने जेपी नड्‌डा, शिवराज सिंह चैहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और संबित पात्रा पर भी निशाना साधा है। 5कांग्रेस ने आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना चुनावी प्रचार कार्यक्रम तैयार कर लिया है. 13 जुलाई को #पीतांबरापीठ के दर्शन के साथ ही प्रचार का श्रीगणेश हो जाएगा. 6मध्यप्रदेश में #मंत्रिमंडल विस्तार के 5 दिन बाद भी विभागों का आवंटन नहीं हुआ है. ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह चैहान अपने-अपने मंत्रियों को पसंदीदा विभाग दिलाने पर अड़े हुए हैं. 7शिवराज जो विभाग मांग रहे हैं केंद्रीय नेतृत्व उन पर राजी नहीं है. सिंधिया ने राज्य मंत्रियों के लिए #स्वतंत्रप्रभार वाले विभाग मांगे हैं. सिंधिया ने देर रात प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे से उनके निवास पर मुलाकात की. 8पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के इंदौर स्थित #सरकारीबंगले को खाली कराने के मामले में हाईकोर्ट ने हस्तक्षेप से इनकार कर दिया है. 9#भोजविश्वविद्यालय में 9 माह में भी स्टडी मटेरियल नहीं मिलने से 90,000 छात्र परेशान हैं. नियमानुसार एडमिशन के बाद स्टडी मटेरियल मिल जाना था लेकिन अब कोरोना का बहाना बनाया गया है. 10#कोरोनावायरस मध्यप्रदेश में नए सिरे से फैलने लगा है. सोमवार को इंदौर में 78, ग्वालियर में 61, मुरैना में 36 और भोपाल में 51 नए मरीज मिले. शिवपुरी में संक्रमित युवती से मेहंदी लगवाने वाले दूल्हे सहित 10 पॉजिटिव निकले