Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
06-Jul-2020

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा से नई दिल्ली में मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश के लिए अतिरिक्त यूरिया आवंटन का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कुल 5.75 लाख मीट्रिक टन अतिरिक्त यूरिया राज्य को शीघ्र आवंटित करने की मांग की। मुख्यमंत्री ने बताया कि माह जुलाई के लिए डेढ़ लाख मीट्रिक टन यूरिया और अगस्त से सितम्बर तक के लिए 4.25 लाख मीट्रिक टन यूरिया की आवश्यकता है। केन्द्रीय मंत्री श्री सदानंद गौड़ा ने राज्य को अतिरिक्त यूरिया का कोटा बढ़ाने का आश्वासन दिया। यूरिया खाद के परिवहन हेतु रेलवे के रैक प्वाइंट्स बढ़ाने की सहमति दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मुलाकात की। मध्यप्रदेश के बासमती चावल को जीआई (ज्याॅग्रफिकल इंडिकेशन) टैग दिलवाने में मदद का आग्रह किया। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने बताया कि प्रदेश में बासमती चावल का उत्पादन 13 जिलों में होता है। प्रदेश के लगभग 80 हजार किसान बासमती चावल के उत्पादन से जुड़े हुए हैं। किसानों के हित और चावल की गुणवत्ता को देखते हुए मध्यप्रदेश के बासमती चावल को जीआई टैग होना जरूरी है। भाजपा में शामिल होने के बाद से ज्योतिरादित्य सिंधिया पर विपक्ष हमलावर है। उन्हें धोखेबाज और देश से गद्दारी करने वाला परिवार होने का गंभीर आरोप लगा रहा है। इसके पहले भाजपा के नेता भी उनके ऊपर यही आरोप पिछले चुनाव में लगाते रहे हैं।अब सिंधिया ने इसका जवाब देते हुए कहा है कि 'चाहे मेरे पूज्य पिताजी हों, या मैं। हमने कभी भी राजनीति में छल-कपट का सहारा नहीं लिया, इसीलिए लोग हम पर अनर्गल आरोप लगाते हैं। मैंने खुद को पूरे विश्वास के साथ भारतीय जनता पार्टी को सौंप दिया है। अब ही मेरा परिवार है। सिंधिया ने सोमवार को मुंगावली विधानसभा की वर्चुअल रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया। झूठा आश्वासन देकर सिर्फ और सिर्फ पैसा वसूला है। ऐसी सरकार को सड़क पर लाना मेरी जिम्मेदारी थी। जिन कौरवों ने जनता का पैसा लूटा है उन्हें इस चुनाव में जमकर सबक सिखाना है। सितंबर माह में प्रदेश की 24 सीटों के उपचुनाव संभावित है। चुनाव की बिसात बिछना शुरू हो गई है। सूत्रों की माने तो अगले कुछ दिनों में प्रदेश की राजनीति का नजारा बदला-बदला नजर आएगा। कांग्रेस का चुनाव मुख्यालय ग्वालियर में शुरू होने जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए ग्वालियर में एक आलीशान बंगले की तलाश की जा रही है। विधानसभा सत्र के बाद कमलनाथ ग्वालियर में ही रहेंगे। ग्वालियर-चंबल संभाग में सबसे ज्यादा 17 सीटों पर उपचुनाव होना है। कमलनाथ का फोकस भी इन्हीं विधानसभा क्षेत्रों पर सबसे ज्यादा रहेगा। सांवेर विधानसभा क्षेत्र के 185 गांवों में नर्मदा का पानी पहुंचाने के लिए सरकार ने योजना तैयार की है। प्रदेश सरकार ने इसके लिए 2400 करोड़ रुपए मंजूर किए है। मीडिया से चर्चा में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा- सांवेर के 43 गांवों को पहले ही नर्मदा का पानी मिलना शुरू हो चुका है। अब इस योजना से पूरे सांवेर को नर्मदा का पानी मिलेगा। जल्द ही इस योजना का भूमिपूजन सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जाएगा। शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद उषा ठाकुर शहर के लगभग सभी प्रमुख भाजपा नेताओं से मिलने पहुंचीं। सोमवार को वह वरिष्ठ नेता भंवर सिंह शेखावत से मिलने उनके दफ्तर पहुंचीं। दोनों के बीच काफी देर बातचीत हुई। इसको लेकर राजनीतिक क्षेत्रों में अटकलें शुरू हो गए हैं यह मुलाकात राजनीतिक हलकों में इसलिए अहम मानी जा रही है कि पिछले कई दिनों से शेखावत पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि उषा को शहर से बाहर करने में विजयवर्गीय की भूमिका थी। सावन महीने के शुरू होते ही बाबा महाकाल के दर्शन के लिए भक्तों का मंदिर में तांता लगना शुरू हो गया है। सावन के पहले सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भोले बाबा के दर्शन के लिए महाकाल मंदिर पहुंची। उन्होंने दर्शन, पूजन और अभिषेक किया। उमा ने मीडिया से बातचीत में दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा- मैंने 2003 ट्रेंकुलाइजर गन से राघोगढ़ के शेर को बेसुध कर दिया था। मैं दुर्गा की बेटी हूं, शेर की सवारी करती हूं। इसके साथ ही उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय को बंगाल का टाइगर कहा। कोरोना ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों को वेतन नहीं मिल रहा है। इस वजह से सरकार पर सवाल खड़े होने लगे हैं। भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में अस्थाई रूप से नियुक्त एमबीबीएस डॉक्टर्स को वेतन नहीं दिया गया है। अब डॉक्टर अपनी सैलरी के लिए दर-दर की गुहार लगा रहे हैं। कांग्रेस ने इस मामले को मुद्दा बनाते हुए सरकार पर निशाना साधा है। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा मोदी सरकार ने डॉक्टरों को कोरोना वॉरियर्स बताकर थाली तो बजवा दी, लेकिन मप्र में उन्हें हालातों के भरोसे छोड़ दिया। मध्य प्रदेश में 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा हर वर्ग को लुभाने की कोशिश में जुटी है। उपचुनाव से पहले कर्मचारियों को साधने के लिए शिवराज सरकार सालाना वेतनवृद्धि देने की तैयारी कर रही है। 5 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय वापस लेने से नाराज कर्मचारियों को तीन फीसदी सालाना वेतनवृद्धि देने की तैयारी की जा रही है। उपचुनाव को देखते हुए कोरोना महामारी के बीच आर्थिक संकट के दौर में भी शिवराज सरकार कर्मचारियों की नाराजगी को दूर करने के लिए बड़ा फैसला ले सकती है। जुलाई 2020 से लगभग 10 लाख कर्मचारियों को सालाना वेतनवृद्धि देने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। एक जुलाई से करीब 3 फीसदी के हिसाब से कर्मचारियों को वेतनवृद्धि देने का ऐलान किया जा सकता है। प्रधानमंत्री लोन एवं कोविड-19 पर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय शातिर ठगों के एक गिरोह को भोपाल की साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ा है। इस गिरोह के 6 सदस्य अब तक देशभर में 661 लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके हैं। आरोपी कम ब्याज पर 15 लाख रुपए का लोन दिलाने के नाम पर पौने दो लाख रुपए ले लेते थे। लोगों को फंसाने के लिए वह मोबाइल पर प्रधानमंत्री लोन एवं कोविड-19 का मैसेज भेजते थे। हैरानी की बात यह है कि 12वीं तक पढ़ा एक आरोपी ही इस गैंग में सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा है। पुलिस का दावा है कि हर व्यक्ति से करीब 20 से 30 हजार की ठगी कम से कम हुई है। गिरोह के ट्रांजेक्शन की जानकारी के बाद ही रकम का खुलासा हो पाएगा। गुटखा और सिगरेट का अवैध कारोबार कर करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी करने वाले आरोपी किशोर वाधवानी द्वारा डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस (डीजीजीआई) की कार्रवाई को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। सोमवार को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एसए बोबड़े की अध्यक्षता वाली तीन जजेस की खंडपीठ के समक्ष यह मामला सुनवाई के लिए लगा था, लेकिन नंबर नहीं आ सका। अब यह सुनवाई 13 जुलाई तक के लिए आगे बढ़ा दी गई है। वाधवानी ने शीर्ष अदालत में रिट पिटिशन (क्रिमिनल) दायर कर पूरी कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है। वन विभाग ने तीन व्यक्तियों को तेंदुआ की खाल और अन्य अंगों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने छह महीने पहले तेंदुए का शिकार किया था। शिकार करने के बाद कुनैन की गोली डालते थे, ताकि बदबू न आए और किसी को शक न हो। वन्य प्राणियों के अंगों का यह गिरोह अंतर्राज्यीय स्तर पर अवैध कारोबार करता था। वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो जबलपुर और छत्तीसगढ़ वन विभाग की संयुक्त टीम ने डिंडोरी निवासी रामसिंह और भगवानी, अनूपपुर निवासी शक्ति सिंह को डिंडोरी जिले में अमरकंटक रोड पर जगतपुर गांव से गिरफ्तार किया है। उत्तर प्रदेश के एक लाख के इनामी बदमाश और 8 पुलिस कर्मियों की हत्या के आरोपी की तलाश में उत्तरप्रदेश पुलिस ने मप्र पुलिस को अलर्ट जारी कर दिया है। पुलिस कर्मियों की हत्या का आरोपी विकास दुबे वारदात के बाद पुलिस से भागता फिर रहा है। वह मप्र के ग्वालियर व मुरैना की तरफ से प्रदेश में घुसने की कोशिश कर सकता है। उत्तरप्रदेश पुलिस का अलर्ट मिलने के बाद मध्यप्रदेश पुलिस एक्शन में आ गई है। उत्तर प्रदेश से लगती प्रदेश की सीमाओं पर चेकिंग बढ़ा दी है। हमारी नहीं सुनी, इसलिए मंत्रालय में कोरोना संक्रमण फैल रहा है। यह आरोप मंत्रालय के कर्मचारियों ने लगाए हैं। मंत्रालय में अभी तक 11 कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से 11वां कर्मचारी शनिवार को मिला है। इसके बाद से कर्मचारी नाराज हैं। इनका आरोप है कि वे लॉकडाउन खुलने के बाद से मंत्रालय के अधिकारियों को ज्ञापन सौंप रहे हैं, बता रहे हैं कि संक्रमण का खतरा है। यह तभी कम होगा जब मंत्रालय में नियमित साफ-सफाई हो, शौचालयों में साबुन, प्रत्येक दफ्तरों में सैनिटाइजेशन हो, निशुल्क मास्क उपलब्ध कराए जाएं। साथ ही 50 फीसदी कर्मचारियों को ही बुलाया जाय,लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। : सिंगरौली जिले अवैध रेत पकड़ने गए खनिज अमले पर हमला हो गया। जानकारी के मुताबिक रेत माफिया के हमले में बरगमा थाना इलाके के राजासरई के पास खनिज इंस्पेक्टर सहित एक सैनिक और चालक घायल हो गए। खनिज इंस्पेक्टर के सिर पर गंभीर चोट लगी है, उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।