राज्य
शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मंत्रियों के विभागों में बंटवारों को लेकर हो रही सियासत पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है। मिश्रा का कहना है कि यह सीएम का विशेष अधिकार है वो अपने विवेक से निर्णय करेंगे। विभागों को लेकर कोई खींचातानी नहीं है, । इतना ही नही मिश्रा ने गोविंद सिंह को भी नसीहत दे डाली है।पूर्व मंत्री डॉ गोविंन्द सिंह द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज को सलाह देने पर नरोत्तम ने पलटवार किया है। मिश्रा का कहना है कि वे खुद अपना विभाग तय नहीं कर पाए थे, वो भाजपा को सलाह कैसे दे सकते हैं। भाजपा में किस को कौन से विभाग दिये जायें ये गोविंन्द सिंह नहीं तय कर सकते।