भारतीय जनसंघ के संस्थापक,डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर सोमबार को प्रदेश , भाजपा कार्यालय डॉ मुखर्जी की प्रतिमा पर प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत सहित पदाधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उनका पुण्य स्मरण किया।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रखर राष्ट्रवादी विचारक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे का नारा दिया और कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी। इस दौरान उन्होने ग्वालियर में कांग्रेस का चुनाव कार्य़ालय बनाए जाने को लेकर कहा कि कांग्रेस कहीं भी कार्य़ालय बनाए अब जनता कांग्रेस की ओर नहीं जाने वाली है।